बिहार के भागलपुर में गिट्टी चोरी के मामले की जांच के लिए शुक्रवार शाम ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पारा मिलिट्री फोर्स के साथ पहुंची, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने पीरपैंती स्थित सीटीएस कंपनी के गिट्टी डिपो की जांच की, जहां गिट्टी की मात्रा में कमी पाई गई। एसडीपीओ-2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता से भी इस संबंध में पूछताछ की गई।
ED ने जांच में की गिट्टी की मात्रा की पुष्टि
ED टीम के 10 वाहनों के साथ पारा मिलिट्री फोर्स ने एसडीपीओ-2 कार्यालय के पास जमा की गई गिट्टी का निरीक्षण किया। टीम ने पहले ली गई गिट्टी की तस्वीरों का मिलान किया, जिससे गिट्टी की मात्रा कम पाई गई। इस पर एसडीपीओ-2 डॉ अर्जुन कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके कार्यकाल में गिट्टी का कोई उठाव नहीं हुआ है।
सीटीएस कंपनी के झारखंड स्थित क्रशर और खदान पर भी मारा छापा
सूत्रों के अनुसार, ED ने जांच से पहले झारखंड के साहेबगंज में स्थित सीटीएस कंपनी के क्रशर और खदान पर भी छापा मारा था। इसके बाद टीम ने करीब एक घंटे की जांच के बाद साहेबगंज की ओर रुख किया। चर्चा है कि बिहार और झारखंड के कई लोग इस काले कारोबार में ED की नजर में हैं।
रेलवे रैक के जरिए होती थी गिट्टी की आपूर्ति
सीटीएस कंपनी द्वारा रेलवे रैक से विभिन्न स्थानों पर गिट्टी की आपूर्ति की जाती थी। झारखंड से गिट्टी ढुलाई कर इस स्थान पर जमा की जाती थी और पर्याप्त होने पर गिट्टी को रैक पर लोड कर भेजा जाता था। शिकायतें थीं कि झारखंड के चालान पर ही गिट्टी की बिक्री हो रही थी, जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा था।
गिट्टी चोरी का मामला 2021 में दर्ज हुआ था
वर्ष 2021 में खनन और अन्य एजेंसियों द्वारा इस मामले में छापेमारी की गई थी, और पीरपैंती थाना को गिट्टी की जब्ती का जिम्मा सौंपा गया था। इसके बाद गिट्टी ढुलाई को रोक दिया गया था, लेकिन 31 जनवरी 2022 को ईटीआइटी कंपनी ने फिर से रैक ढुलाई शुरू की, जो बाद में बंद हो गई। इस दौरान पीरपैंती थाना में चौकीदार के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ गिट्टी चोरी का मामला दर्ज हुआ। एसडीपीओ-2 ने इस संबंध में ED को विस्तृत जानकारी प्रदान की।
गिट्टी चोरी पर ED की कड़ी नजर
भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में गिट्टी चोरी का ये मामला राजस्व हानि का बड़ा कारण बना हुआ है। ED की कार्रवाई के बाद इस मामले में बड़े खुलासे की संभावना है, और कई स्थानीय प्रभावशाली लोग भी ED की जांच के घेरे में आ सकते हैं।
इसे भी पढ़े :-
- बेगूसराय में युवाओं के लिए बंपर मौका: बस 10वीं-12वीं पास करें और पाएं 25,000 तक की सैलरी, जानें कब लगेगा जॉब कैंप
- लखीसराय नाव हादसा: लापता महिलाओं के शव बरामद, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
- आज बेगूसराय में जुटेंगे JDU के दिग्गज: मनीष वर्मा का खास मिशन, जानिए क्या होगा बड़ा ऐलान
- बिहार की जेलों में कैदी कर रहे सरकारी नौकरी की तैयारी, ऑनलाइन पढ़ाई से बढ़ रही शिक्षा की ओर रुचि
- समस्तीपुर न्यूज़: Rosra Dam पर ई-रिक्शा पलटने से अधेड़ की मौत, जानिए हादसे की पूरी कहानी
Comments are closed.