T20 World Cup 2026 पर पाकिस्तान का बड़ा फैसला टला! बायकॉट होगा या खेलेगी टीम?

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

26 जनवरी 2026 को T20 World Cup 2026 को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का रुख फिर चर्चा में आ गया। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद PCB चीफ मोहसिन नकवी ने बायकॉट के संकेत दिए थे। अब प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से मुलाकात के बाद बोर्ड ने साफ किया है कि पाकिस्तान की भागीदारी पर अंतिम फैसला अभी टल गया है और जल्द नई तारीख पर घोषणा होगी।

T20 World Cup 2026: कब आएगा फैसला और क्या बोले PCB चेयरमैन?

सोमवार को प्रधानमंत्री से मीटिंग के बाद मोहसिन नकवी ने बताया कि टीम के खेलने या न खेलने का निर्णय शुक्रवार (30 जनवरी) या फिर सोमवार (2 फरवरी) को लिया जा सकता है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि बोर्ड वही करेगा, जैसा सरकार निर्देश देगी। इस पूरे मामले ने एक बार फिर क्रिकेट फैंस के बीच बहस तेज कर दी है कि क्या पाकिस्तान सच में टूर्नामेंट से हट सकता है या यह सिर्फ दबाव बनाने की रणनीति है।

वहीं # T20 World Cup 2026 को लेकर ICC के फैसले पर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई है। बोर्ड का कहना है कि बांग्लादेश को हटाना गलत कदम है और इससे खेल की निष्पक्षता पर सवाल उठते हैं। हालांकि, अभी तक ICC की तरफ से कोई नई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

बांग्लादेश विवाद के बाद क्यों बढ़ी टेंशन?

दरअसल, ICC ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर उसकी जगह स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश के समर्थन में बयान देकर माहौल गरमा दिया। कई जानकारों का मानना है कि यह मुद्दा सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कूटनीति और बोर्ड की रणनीति भी शामिल है।

क्रिकेट के लिहाज से देखें तो पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे टीम की रैंकिंग, फैंस का भरोसा और ब्रांड वैल्यू जुड़ी होती है। दूसरी तरफ अगर पाकिस्तान बाहर होता है तो टूर्नामेंट का रोमांच भी प्रभावित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: भारत-UAE की बड़ी चाल! पाकिस्तान को एयरपोर्ट डील में लगा तगड़ा झटका

POLL ✦
0 VOTES

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान: खेलेगा या करेगा बहिष्कार?

Readers' opinions
No opinions yet — be the first!

Srota Swati Tripathy

नमस्ते! मैं हूँ श्रोता स्वाति त्रिपाठी, कंटेंट राइटर जो खबरों को आसान और रोचक अंदाज़ में पेश करती हूँ। उम्मीद है आपको मेरा लिखा कंटेंट पसंद आएगा और पढ़ते-पढ़ते कुछ नया जानने को मिलेगा!

For Feedback - support@samastipurnews.in
< PREV NEXT >