Bihar News: मुंगेर में जमीन की जमाबंदी में गड़बड़ी, डीएम ने दो कर्मियों को बर्खास्त, एक को सस्पेंड किया

By
On:
Follow Us
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Available As - Preferred Source On Google
Latest News

Bihar News: बिहार के मुंगेर जिले में जमीन की जमाबंदी में गड़बड़ी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी (डीएम) ने कड़ा कदम उठाया है। एक महिला की शिकायत पर जांच करने के बाद, दो डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक राजस्व कर्मचारी की मिलीभगत सामने आई, जिसके बाद डीएम ने दोनों डाटा एंट्री ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया और राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया।

पूरा मामला

मुंगेर के सदर अंचल में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार झा और रंजन कुमार, साथ ही राजस्व कर्मचारी सतीश कुमार आर्य पर आरोप था कि इन्होंने गलत तरीके से जमीन की जमाबंदी की। महिला फरहाना खातून ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि इन कर्मियों ने सरकारी प्रक्रिया के खिलाफ जाकर जमाबंदी की थी।

डीएम का कड़ा एक्शन

मुंगेर के डीएम अवनीश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच डीसीएलआर सदर को सौंपा। जांच रिपोर्ट में तीनों कर्मियों की गलती सामने आने के बाद डीएम ने तत्काल कार्रवाई की। पंकज कुमार झा और रंजन कुमार को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि सतीश कुमार आर्य को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

डीएम का संदेश

डीएम ने कहा कि जिले में किसी भी कर्मी के खिलाफ यदि कार्यों में अनियमितता या कर्तव्यहीनता की शिकायत मिली तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही इस कार्रवाई के बाद मुंगेर जिले के अन्य अंचल और प्रखंड कार्यालयों में भी हड़कंप मच गया है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

< PREV NEXT >