SSC GD Constable Recruitment 2024: 26 हजार 146 पोस्ट पर होगी बहाली ऑनलाइन आवेदन शुरू

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

SSC GD Constable Recruitment 2024:कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में SSC और सम्मान ड्यूटी (GD) की बहुत बड़ी बहाली का ऐलान किया है ऑफिशल नोटिफिकेशन के मुताबिक कल 46126 पोस्ट पर बहाली की जाएगी जिसका ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है| इसके बारे में पूरी जानकारी हम इस पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे|

आपको बता दें कि SSC GD के लिए ऑनलाइन आवेदन 24/11/2023 से 31/12/2023 के बीच किया जाएगा अगर आप भी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसमें मांगी गई डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, एड्रेस प्रूफ, फोटो, सिग्नेचर,जैसे सभी दस्तावेजों को संभाल कर रख ले

SSC GD Constable Recruitment 2024
SSC GD Constable Recruitment 2024

SSC GD Constable Recruitment 2024 Overview

Job TitleSSC GD Constable Recruitment 2023
OrganizationStaff Selection Commission
Post NameBSF, CRPF, CISF, SSB, ITBP, AR, SSF
Total Vacancy26146 Post
Official Websitessc.nic.in
Our Home PageOfficial Link

SSC GD Constable Recruitment 2024:SSC द्वारा लिए जा रहे हैं इस कॉम्पिटेटिव एक्जाम में सीमा सुरक्षा बल (BSF) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत तिब्बत सीमा (ITBP) में कांस्टेबल के पदों पर भारती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करेगा |

गृह मंत्रालय द्वारा तैयार भारतीय योजना के अनुसार पुलिस ITBP सीमा बल,सचिवालय सुरक्षा बल,असम राइफल्स,में राइफलमैन और नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही गृह मंत्रालय और चयन आयोग के बीच इस बात का समझौता हुआ है भारती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE)शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) शारीरिक मानक परीक्षा (PST) मेडिकल शामिल होगा| उसके बाद दस्तावेज का सत्यापन किया जाएगा

SSC GD Constable Recruitment 2024 Importent Dates

  • Online Apply Date : 24 November 2023
  • Online Apply LAst Date : 31 December 2023
  • Last Date Of Payment : 1 January 2024 (23:00)
  • Form Currection Last Date : 4 January To 6 January 2024 (23:00)
  • Exam Date : February, March 2024

Examination Fees

  • Genral/OBC/EWS Candidates : Rs 100/-
  • SC/ST Candidates : Rs 00/-
  • Female All Category : Rs 00/-
  • PH Candidates : Rs 00/-
  • Payment Mode : Debit Card,Credit Card,Netbanking

SSC GD Constable Recruitment 2024 Age LImit

  • Minimum Age : 18 Year
  • Maximum Age : 23 Year
  • Age Relaxation : Read official notification

Education Qualification

SSC GD Constable Recruitment 2024:इस एग्जाम में बैठने वाले कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या 10वीं पास होना चाहिए

SSC GD Constable Recruitment 2024 Vacancy Details

Total Post : 26146

ForceMaleFemaleGrang Total
BSF52119636174
CISF9913111211025
CRPF3266713337
SSB59342635
ITBP26944593189
AR1488421490
SSF22274256
TOTAL23347279926146

Exam Pettern और विषय

आपको बता दें कि यह एग्जाम कंप्यूटर बेस होगा जिसमें टोटल 80 प्रश्न होंगे जिसमें से हर प्रश्न दो नंबर का होगा पूरा एक्जाम ऑब्जेक्टिव होगा किन विषयों से कौन से प्रश्न आएंगे इसके बारे में जानकारी नीचे दी गई है|

PartSubjectNumber of QuestionMax MarksDuration/Time
Allowed
Part-AGeneral Intelligence204060 Minutes
Part-BGeneral
Knowledge
and
General
Awareness
204060 Minutes
Part-CMathematric204060 Minutes
Part-DEnglish/Hindi204060 Minutes

Physical Efficiency Test (PET)

MaleFemale
Race5 kms in 24 Minutes1.6 kms in 8.5 Minutes
1.6 kms in 7 Minutes800 meters in 5 Minutes

Physical Standars Test (PST)

TestMaleFemale
High170 cms (ST 162.5)157 cms (150)
ChestUn Expended: 80 cms Min Expension 5 cmsN/A
Weightडॉक्टर के अनुसार ऊंचाई और उम्र के हिसाब सेडॉक्टर के अनुसार ऊंचाई और उम्र के हिसाब से

SSC GD Constable Recruitment 2024 How To Apply

  • SSC GD Constable Recruitment 2024: Total Post 26146
  • सब एलिजिबल कैंडिडेट ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं 24/11/2023 से 31/12/2023 तक|
  • सभी कैंडिडेट अप्लाई करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।
  • सबसे पहले अपना डॉक्यूमेंट चेक कर ले और अपना आधार कार्ड एड्रेस प्रूफ और बेसिक डिटेल अपने पास रख ले।
  • जो भी दस्तावेज मांगे गए हैं फॉर्म भरने के लिए उन्हें स्कैन करके अपने साथ रख ले जैसे सिग्नेचर फोटो आईडी प्रूफ।
  • एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले प्रीव्यू चेक कर ले।
  • एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसका प्रिंटआउट अपने साथ रख ले|

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment