Social Media OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट रोकने के लिए बने नए नियम , जल्द होगा लागू

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Social Media OTT Platform : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को रोकने के लिए नए कानून बनाने की सिफारिश की हैं ,उनके अनुसार भारत में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर के जरिए अश्लील कंटेंट बनाए जाने पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाने की घोषणा की गई है।

ऐसे में जल्द ही इस मुद्दे को संसदीय समीक्षा के तहत सख्त कानून बनाने का सुझाव दिया गया हैं ,जिसको लेकर विचार किया जा रहा हैं। इस नए कानून को खासकर के देश के सांस्कृतिक विरासत को बचाए रखने को ध्यान में रखकर लाया जा रहा हैं , ताकि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को रोका जा सकें। ऐसे में अगर आप भी सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, तो आपके लिए जानकारी काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट की निगरानी ( Social Media OTT Platform )

अश्वनी वैष्णव केंद्रीय सूचना एवं प्रसन्न मंत्री जी के द्वारा सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट निपटने के लिए मौजूदा सरकार की ओर से कानून बनाया जाएगी, इसकी पुष्टि की गई हैं। सरकार जल्द ही संस्कृति एवं धरोहर को बचाए रखने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर दिखाई जा रही असमानताओं एवं अश्लीलता को दूर करने के लिए नई कानून बनाया जाएगी, ताकि पश्चिमी देशों की तरह दुष्परिणाम ना पढ़ सकें।

इससे पहले भी भाजपा के सांसद अरुण गोविंद जी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध ऑनलाइन एक्सेस एक्सक्लूसिव कंटेंट को लेकर सख्त कानून लाने की मांग की गई थी। ऐसे में साफ हो गया है कि जल्द ही केंद्रीय सरकार इस मुद्दे पर मजबूत कानून लाकर देश की संस्कृति धरोहर को बचाए रखने की प्रयास करेगी। जल्द ही नए कानून लाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट की निगरानी सरकार द्वारा की जाएगी।

एडिटोरियल चेक की कमी

संचार मंत्री द्वारा या बयान सामने आया कि ऑनलाइन कंटेंट पर एडिट एडिटोरियल चेक की कमी लग रही हैं। सोशल मीडिया पर कोई भी पाबंद नहीं होने के कारण अश्लील एवं वल्गर कंटेंट अपलोड कर रहे हैं। ऐसे में इस पर जल्द ही सख्त कानून लाया जाए ताकि सही तरीके से सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म का उपयोग हो सके सरकार की ओर से इन ऑनलाइन कंटेंट पर निगरानी रखने के लिए सरकारी निगरानी संस्थान का गठन किया जाएगा, जो कि सोशल मीडिया एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म के कंटेंट पर विशेष कर नजर बनाए रखेगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए नए कानून

खास करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई सारे अलग-अलग लोग वल्गर एवं अश्लील कंटेंट पब्लिश्ड कर रहे हैं जो कि समाज को एक घर अलग राह पर लेकर जा रही हैं। ऐसे में जल्दी सरकार की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंटेंट को लेकर नए नियम लाई जा रही हैं , जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मॉनिटरिंग सरकारी संस्थान की ओर से की जाएगी एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए गंदगी फैलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का प्रावधान किया जाएगा।

ओटीटी प्लेटफॉर्म संदेह के घेरे में

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वल्गर कंटेंट असलील कंटेंट काफी मायने में देखने को मिल रहा हैं। समय-समय पर इसका विरोध भी किया गया हैं ,मगर सख्त कानून न होने के कारण इसे पूर्ण रूप से रोक नहीं जा सका हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर केंद्रीय मंत्रिमंडल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट को लेकर एक नए कानून लाने की सिफारिश कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत सीधे तौर पर अब सरकारी संस्थान इन प्लेटफार्म की निगरानी करेगी

इस नए कानून के आधार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं ओटीपी प्लेटफार्म को कंटेंट लानी होगी , अन्यथा उन पर कार्रवाई की जाने का प्रावधान की जाएगी। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार इस नए नियम को लाने के लिए क्या उचित प्रयास करती हैं एवं कब तक इस नियम को भारत में लागू किया जा सकता हैं। जल्द ही सरकार की ओर से इस कानून को मंत्रिमंडल द्वारा पारित की जाएगी।

Read more :- ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए बन होने जा रहा सोशल मीडिया लोअर हाउस में नए बिल पारित  | Social Media Ban

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment