Samastipur News: हथौड़ी थाना क्षेत्र के बल्लीपुर गांव में शराब पीकर के गांव में हो हल्ला करने से मना करने पर गांव का ही कुछ लोगों ने एक महिला की जमकर के पिटाई कर दिया जख्मी महिला साजिदा खातून को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गाया और वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है, और जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
दारू पीकर के हंगामा किया जाता था
Samastipur News: इस घटना के संबंध में जख्मी महिला बल्लीपुर गांव के निवासी साजिदा खातून की सास रूही खातून ने यह बताया कि गांव के ही कुछ लड़कों के द्वारा रोज रात में दारू पीकर के हंगामा किया जाता है। और इस कारण लोगों को काफी परेशानी भी होती है। इसी बात को लेकर के उन लोगों ने बच्चे लोगों को समझाया भी कि दारू मत पियो पढ़ाई लिखाईकर लो।
10-15 की संख्या में लोग उनके घर में घुस गए
Samastipur News: इसी से नाराज होकर के 10-15 की संख्या में लोग उनके घर में घुस गए और घर की महिलाओं के साथ जमकर के मारपीट भी की। वायरल हो रहा है मारपीट का वीडियो में यह दिख रहा है कि आधा दर्जन से भी अधिक युवक हाथ में लाठी डंडा लेकर के घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट कर रह है

इसे भी पढ़ें:-




















