Sanchita Bashu Instagram Viral Reel: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की 14 मई 2025 को फेमस सोशल मीडिया स्टार Sanchita Bashu ने अपने Instagram अकाउंट पर एक नई Reel Video अपलोड की है। इस वीडियो में वह पुराने गाने “Raah Mein Unse Mulaqat Ho Gayi” पर एक्सप्रेशन देती नज़र आ रही हैं।
इस वीडियो में खास बात यह है कि Sanchita Bashu सड़क के किनारे खड़ी हैं। उनके हाथ में एक हल्का ब्राउन कलर का बैग है। बैकग्राउंड में हरियाली है। कैमरा एंगल से ऐसा लग रहा है जैसे किसी गांव या कस्बे के पास की लोकेशन हो।
संबंधित आर्टिकल्स
Sanchita Bashu Instagram Viral Reel: Sanchita Bashu की नई रील देख फैन्स बोले – ‘ये क्या देख लिया!
Sanchita Bashu Latest Photos: सिर्फ एक फोटो से मचा दिया तहलका! इस एक्ट्रेस का ब्लैक एंड व्हाइट लुक देख फैंस बोले – ‘ये है असली एलिगेंस
Instagram पर कौन-कौन देखता है आपका बार-बार प्रोफाइल, ऐसे दिखेंगे नाम , ऐसे रहे सुरक्षित
Sanchita Bashu instagram Viral Video: बिहार के बेटी Sanchita Bashu का अनोखा प्रयास, माँ के साथ छठ मईया पर Instagram Reel बनाकर दिल जीता
वीडियो में Sanchita ने जो आउटफिट पहना है, उसने उनके फैंस का ध्यान खींच लिया है। उन्होंने एक सिंपल मगर स्टाइलिश सलवार सूट पहना है। हल्के रंग का यह सूट उनके लुक को और भी प्यारा बना रहा है। उनके बाल खुले हैं और मेकअप बहुत ही नैचुरल रखा गया है। उन्होंने लाइट कलर की बिंदी भी लगाई है, जिससे उनकी Reel में एक देसी टच भी दिख रहा है।
Sanchita Bashu Instagram Viral Reel
यह Instagram Reel बेहद भावुक गाने पर बनाई गई है। Kumar Sanu और Alka Yagnik की आवाज़ में यह गाना आज भी लाखों दिलों को छू जाता है। Sanchita Bashu ने इस गाने पर अपनी भावनाओं को इतने सहज तरीके से दिखाया है कि यह वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया।
इसे भी पढ़े
Sanchita Bashu Instagram Viral Reel
Sanchita Bashu Instagram Reel ट्रेंड कर रही है। कमेंट सेक्शन में उनके फैन्स लगातार तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि यह उनकी अब तक की सबसे प्यारी वीडियो है। वहीं कुछ ने कहा कि Sanchita हर बार कुछ नया और खूबसूरत लेकर आती हैं।
इसे भी पढ़ेगौरतलब है कि Sanchita Bashu अपने Reel वीडियो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। वह लोकल बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर, एक साधारण लेकिन प्रभावशाली अंदाज़ में अपने वीडियो पेश करती हैं। यही वजह है कि उनकी हर पोस्ट पर लाखों व्यूज़ आते हैं।
धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Indian Model Sexy Video: रेड ब्रा में मॉडल भाभी का सेक्सी वीडियो वायरल! ऐसी अदाएं देख फैंस ने कहा- अब तो हद हो गई
- Anjali Arora Sexy Video: अंजलि अरोड़ा का डांस वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
- Sofia Ansari Sexy Video in Red Bikini: रेड बिकनी में मचाया तहलका, वीडियो देखकर फैंस का दिल धड़कने लगा!