Samastipur News: समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाने में सोमवार रात शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी ऑटो और ट्रैक्टर के बीच हुई सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हा के चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
सड़क निर्माण में जुटी ट्रैक्टर के बीच हुई सीधी टक्कर में दूल्हा के चचेरे भाई की मौत हो गई जबकि आठ अन्य लोग घायल हो गए।
संबंधित आर्टिकल्स
Tej Pratap Candidates First List: महुआ से लड़ेंगे तेज प्रताप, 21 सीटों पर उतारे प्रत्याशी
Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!
Samastipur News: एससी-एसटी अत्याचार के 34 मामलों की समीक्षा: समस्तीपुर में पहली किस्त मिली, दूसरी के लिए जांच जारी
Samastipur News: समस्तीपुर रोसड़ा में तीन संदिग्ध गिरफ्तार: अवैध हथियार और मोटरसाइकिल बरामद
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
Samastipur News: मृतक की पहचान मोहिउद्ददीननगर थाने के मनियर गांव निवासी बेचन राम का बेटा नंदलाल राम 48 के रूप में की गई है। जबकि घायलों में माला देवी, सरस्वती देवी, प्रेम राम, रामराम, अजय राम, राधा देवी व प्रिंस कुमार के रूप में की है। सभी घायलों का उपचार सरकारी और निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।
वही, घटना से आक्रोशित लोगों ने घटना स्थल पर सड़क जाम कर देर रात तक यातायात ठप रखा। ट्रैक्टर सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई थी जिसमें लोगों ने आग लगा दी। जिससे ट्रैक्टर धूधू कर जल गया। बाद में घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया।
घटना के संबंध में बताया कि रात मोहिउद्ददीननगर के मनियर गांव निवासी सखी चंद्र राम के बेटे रमेश कुमार की शादी विद्यापतिधाम मंदिर में वैशाली के जनदाहा निवासी उषा कुमारी के साथ थी। शादी के बाद परिवार के लोग एक ऑटो में बैठक कर घर वापस मनियर लौट रहे थे। दूल्हा और दुल्हन बोलेरो पर थे। लोगों ने बताया कि ऑटो जैसे ही साहिट गांव के वृंदावन तीनमुहानी के पास पहुंची कि सामने से आ रही ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गई।
इस घटना में मौके पर ही दूल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गई। जिसके बाद लोग आक्रोशित हो उठे। लोगों ने सड़क जाम शुरू कर दिया। ट्रैक्टर में भी आग लगा दी। घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने सभी को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया।
शादी का माहौल शोक में बदला
Samastipur News: शादी के बाद लोग जितने खुश थे। इस घटना के बाद खुशी का माहौल गमगीन हो गया। पीड़ित परिवारों के बीच चीख पुकार सुनाई पड़ने लगी।
पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा
Samastipur News: घटना की सूचना पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया गया। आक्रोशित ने ट्रैक्टर में आग लगा दी थी। मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:गर्दन रेत हुआ युवक की हत्या,घर से गांव के चार लोगों के साथ निकाला था,अगले दिन गेहूं में मिला शव
- Samastipur News:समस्तीपुर के लिए होली स्पेशल चलेंगी 3 ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी जयनगर और जयनगर कोलकाता स्पेशल ट्रेन तथा सहरसा सरहिंद ट्रेन होली में घर आना हुआ आसान
- Samastipur News:समस्तीपुर जिले में एक महिला की मौत गले पर मिला काला निशान 2 दिन से पति था लापता मायके वालों ने ससुराल वालो पर लगाया हत्या का आरोप
- Samastipur News:NDA फिर से नित्यानंद पर लगाएगी मुहर उजियारपुर से घोषणा इंडिया गठबंधन से पूर्व मंत्री आलोक मेहता की उम्मीदवारी लगभग है