Samastipur News:भारतीय रेलवे ने की ट्रेनिंग की रेड कुछ किया शॉर्ट टर्मिनेट तकनीकी कर्म से छह ट्रेनों का प्रचार 21 से 31 मार्च तक कैंसिल देखें लिस्ट

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: समस्तीपुर- बरौनी, समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर रेल खंड पर सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। तकनीकी कारणों से रेलवे ने इस रुट पर चलने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन 21 मार्च से 31 मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है। जबकि कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया है। रेलवे मुख्यालय द्वारा इसको लेकर बुधवार देर शाम एक आदेश जारी किया गया है। रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से सवारी ट्रेनों को रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों को 31 मार्च तक किया गया रद्द

  1. गाड़ी सं. 05233 बरौनी-समस्तीपुर डेमू पैसेंजर स्पेशल
  2. गाड़ी सं. 05234 समस्तीपुर-बरौनी डेमू पैसेंजर स्पेशल
  3. गाड़ी सं. 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल
  4. गाड़ी सं. 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  5. गाड़ी सं. 05505 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल
  6. गाड़ी सं. 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

शार्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें

  1. गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मोकामा में किया जायेगा ।
  2. गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापति धाम में किया जायेगा ।
  3. आंशिक प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-
  4. गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ मोकामा से किया जायेगा ।
  5. गाड़ी सं. 03283 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल का आशिक प्रारंभ विद्यापति धाम

सोनपुर रेलमंडल में माल ट्रेनों का लोड बढ़ने के कारण ट्रेनें हुई रद्द

Samastipur News: रेलवे सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेलमंडल में 21 मार्च से 31 मार्च तक माल ट्रेनों की आने वाली रैक के कारण लोड बढ़ रहा है। जिससे छोटी दूरी की सवारी गाड़ियों के परिचालन में परेशानी होगी। परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 10 दिनों तक छह सवारी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Junab Ali

मेरा नाम जुनाब अली हैं, मैं भारत का रहने वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator हूँ। यहाँ samastipurnews पर मेरी भूमिका आप सभी तक योजना नौकरी और एजुकेशन के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News

Leave a Comment