Samastipur News के अनुसार, बेनीपट्टी-मधुबनी से शुरू हुई भाकपा (माले) की ‘बदलो बिहार न्याय पदयात्रा’ ने समस्तीपुर के विभूतिपुर में 175 किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। इस Padyatra के दौरान, विभूतिपुर के पतैलिया में प्रसिद्ध कम्युनिस्ट नेता और The Statue of the Former MLA रामदेव वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में उनके आदर्शों और विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
पूर्व विधायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण और विराट किसान संवाद
Samastipur News की रिपोर्ट के अनुसार, Padyatra के समापन पर The Statue of the Former MLA रामदेव वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही, विभूतिपुर में एक विराट किसान संवाद का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा (माले) की केंद्रीय कमेटी सदस्य और पूर्व विधायक मंजू प्रकाश ने की, जबकि किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार और भाकपा (माले) प्रखंड सचिव अजय कुमार ने संचालन किया।
पदयात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश
Samastipur News के मुताबिक, भाकपा (माले) के पोलिट ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने इस Padyatra के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को नए उद्योग लगाने चाहिए थे, लेकिन पहले से चालू उद्योगों को बंद कर दिया गया। इस Padyatra का मुख्य उद्देश्य बिहार के निर्धन परिवारों के लिए आय प्रमाण-पत्र, भूमिहीनों को जमीन, और मुख्यमंत्री की लघु उद्यमी योजना के तहत सहायता पहुंचाने के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित करना है।
स्थानीय नेताओं की भागीदारी
इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य बंदना सिंह, शनिचरी देवी, अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, दरभंगा माले सचिव बैधनाथ यादव और समस्तीपुर जिला सचिव उमेश कुमार समेत अन्य स्थानीय नेताओं ने सभा को संबोधित किया। अंत में, सभी को 27 अक्टूबर को पटना में आयोजित विकास सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया गया।
इस Samastipur News के अनुसार, Padyatra ने किसानों और मजदूरों की समस्याओं को उजागर किया और सरकार से उचित नीतियों की मांग की।
इसे भी पढे :-
- क्लासरूम में शर्मनाक घटना: सरकारी शिक्षक पर 5वीं की छात्रा के साथ रेप की कोशिश का आरोप
- BIHAR NEWS: लखनऊ के श्रीराम औद्योगिक अनाथालय से गायब हुईं 6 लड़कियां सीवान में बरामद, पुलिस ने किया पूरा प्लान फेल
- Bihar News: नालंदा में नौवीं क्लास की छात्रा ने की आत्महत्या, घर में थी अकेली
- मुजफ्फरपुर में तिवारी गैंग का खतरनाक छिनतईकर्ता हुआ गिरफ्तार, जानिए पूरी कहानी
- Bihar Crime News: STF ने बिहार में सक्रिय कुख्यात अपराधियों को दबोचा, दिल्ली-मुंबई में लेते थे आराम
Comments are closed.