Samastipur News: शिवाजी नगर के राजस्व कर्मचारी पर 16 हजार की रिश्वत का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला!

By
On:
Follow Us

Samastipur News: शिवाजी नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी पर भ्रष्टाचार का आरोप, स्थानीय प्रशासन के कामकाज पर उठे सवाल

शिवाजी नगर (बन्धार पंचायत, वार्ड नं 4): शिवाजी नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, जिससे स्थानीय प्रशासन की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। बन्धार पंचायत के निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पिता के नाम की जमीन का जमाबन्धी अपने पुत्र के नाम पर कराने के लिए 1 सितंबर 2024 को मुन्ना शेखर से संपर्क किया था।

मुन्ना शेखर ने फोन पर मांगे 25 हजार रुपए

अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया के तहत उन्होंने अपने दोनों बेटों के नाम पर एक-एक हजार रुपये का स्टाम्प पेपर राजस्व कर्मचारी मुन्ना शेखर के पास जमा किया था। इसके कुछ दिनों बाद मुन्ना शेखर की ओर से उन्हें फोन आया, जिसमें उन्होंने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। बातचीत के बाद यह राशि 16 हजार रुपये पर तय हो गई। मुन्ना शेखर ने स्पष्ट रूप से कहा, “16 हजार से कम में मेरा पैन नहीं चलेगा” और साथ ही यह रकम एडवांस में देने की भी बात कही।

इसके उपर मुन्ना शेखर का जवाब

जब इस मामले पर मुन्ना शेखर से सवाल किया गया, तो उन्होंने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उनका कहना था, “मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और यह मेरे खिलाफ गलत साजिश है।”

जब अनिल कुमार ने इस मामले की शिकायत शिवाजी नगर आंचल में की तब कुछ ऐसा होता है

इस बीच, अनिल कुमार ने इस मामले को लेकर शिवाजी नगर अंचल कार्यालय में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। इस संबंध में अंचलाधिकारी श्रीमती वीणा भारती ने कहा, “हमें बन्धार और बल्लीपुर के राजस्व अधिकारी मुन्ना शेखर के खिलाफ आवेदन मिला है, और हम मामले की गहन जांच कर कार्रवाई करेंगे।”

Samastipur News: शिवाजी नगर के राजस्व कर्मचारी पर 16 हजार की रिश्वत का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला!

यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी और निराशा है, और लोग इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े :-

Saurabh suman

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम सौरभ सुमन है, मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं और Samastipur News, Bihar News, Darbhanga News, Rosera News, Dalsinghsarai News, Begusarai News, Muzaffarpur News, एजुकेशन, मनोरंजन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, फाइनेंस और आदि टेक्नोलॉजी के द्वारा इस वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक हम पहुंचते हैं।

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment