Samastipur News:घर का ताला तोड़ पांच लाख की चोरी,किचन के रास्ते घुसे थे चोर,होली में गांव गया था पूरा परिवार

Follow Us

Samastipur News Bihar

Samastipur News: शहर के बहादुरपुर वार्ड 35 मोहल्ला में चोरो ने बंद मकान को अपना निशाना बनाया है। होली के मौके पर परिवार के साथ गांव गए आरएसएस कर्मी अरविंद्र कुमार के किराये के मकान का ताला तोडकर नकदी समेत करीब पांच लाख रुपए मूल्य के जेवरात आदि की चोरी कर ली।

Samastipur News: घटना की जानकारी रेलवे कर्मी को तब हुई जब वह मंगलवार शाम नाइट ड्यूटी के लिए समस्तीपुर पहुंचे। जब वह अपने क्वार्टर पर गए तो दंग रह गए। चोर उनके क्वार्टर के किचन का दरवाजा तोड़कर घर का सामान ले भागे। घटना की सूचना नगर पुलिस को दी गई।

घटना के संबंध में आरएमएस कर्मी अरविंद्र कुमार ने बताया कि उनका पैतृक घर कल्याणपुर थाने के अकबरपुर गांव में हैं। वह परिवार के साथ 23 मार्च को ही होली मनाने के लिए गांव चले गए थे। 26 को उनकी नाइट ड्यूटी थी। जिस कारण समस्तीपुर पहुंचे तो क्वार्टर देखने के लिए बहादुरपुर पहुंचे। बाहर से ताला लगा हुआ था।

Samastipur News: लेकिन जब वह अंदर गए तो देखा उनके मकान के किचन का गेट खुला हुआ है। जिसके बाद वह कमरा के अंदर गए तो कमरे का आलमारी टूटी हुई थी। घर में रखा नगदी के साथ ही पत्नी का जेवरात आदि कीमती सामान गायब था। जिसके बाद वह नगर थाना पहुंच कर मामले की जानकारी दी। घटना को लेकर उन्होंने आवेदन दिया है।

बंद घरों को चोर बना रहे हैं निशाना

यहां बतादें कि इन दिनों नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोर बंद घरों को अपना निशाना बना रहे हैं। हाल ही में मुफस्सिल थाने जितवारपुर गांव में रिटायर्ड एएसएम व शिक्षक के घर से चोरों ने 30 लाख से अधिक का गहना आदि की चोरी कर ली थी। इन घटनों का अबतक खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच शहरी इलाके में चोरी की घटना ने पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है।

क्या कहती है पुलिस

नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर आशितोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्‍यवाद :-

इसे भी पढ़ें :-

Saurabh kumar, Founder & CEO: SamastipurNews.in

Saurabh Kumar is the Founder and CEO of SamastipurNews.in, a prominent news website known for delivering reliable and comprehensive coverage of Samastipur and regional news. With over a decade of experience in the media industry, Saurabh has established himself as a seasoned journalist and dedicated news editor.

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment