Samastipur News: गांव से शहर तक लोग होली के रंग में रंग गए हैं। सुबह से ही शहर और आसपास के इलाके में लोग एक दूसरे को रंग लगाकर जोगीरा सारा-रा रा रा गाया गया।। कुछ जगहों पर लोग कुर्ता फाड़ होली भी खेलते नजर आ रहे हैं। हालांकि जिले के कई इलाकों में सोमवार को भी होली का त्योहार लोगों ने मनाया। जिले के पटोरी अनुमंडल के धमौन गांव के लोगों ने परंपरागत छाता होली भी रात मनाई। इस होली को देखने के लिए दूसरे स्थानों से भी लोग बड़ी संख्या में यहां पहुंचे थे। रात दो बजे तक लोगों ने रंग बिरंगा छाता बना कर होली का आनंद लिया।
बाजार में छाया संन्नाटा
Samastipur News: होली के कारण बाजार में मंगलवार सुबह से अधिकतर दुकानें बंद है। इक्का दुक्का ही दुकानें खुली हुई है। सड़क पर होली खेलने वालों की टोली ही डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए।
घमौन में रात दो बजे तक सजी महफिल, छाता लेकर नाचते गाते रहे लोग
Samastipur News: गांव के लोग छतरियों के साथ अपने कुल देवता स्वामी निरंजन मंदिर में एकत्र होकर अबीर-गुलाल चढ़ाने के साथ ही ही परंपरागत होली की शुरूआत की। मौके पर लोगों ने ‘धम्मर’ तथा ‘फाग’ गाया। मंदिर परिसर में पांच गांव से आये छतरी मिलन किया। छतरियों को कलाबाजी के साथ लोगो ने घुमाया। यह देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी।
छतरियों में लगी घंटियों से पूरा इलाका गूंज उठा इसके बाद यह शोभायात्रा के रूप में परिवर्तित होकर खाते-पीते घर-घर पहुंचती है। देर शाम झांकियां महादेव स्थान पहुंचती हैं। वहां लोग मध्य रात्रि के बाद चैता गाते हुए होली का समापन किया। मौके पर लोगो ने कहा कि हमेशा से धमौन के लोगों की परंपरा रही है कि होलीका दहन के अगले दिन होली मनाई जाती है। इसी लिए जहां के लोगों ने होली मनाई। छता होली की परंपरा यहां वर्षों से चली आ रही है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:गाड़ी में सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग,चिकन लेने गए बच्चे के पैर में लगी गोली,सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
- Samastipur News:समस्तीपुर में सिकुड़ी बूढ़ी गंडक नदी,दो महीने में मात्र 58.6MM बारिश,15-18 फीट तक नीचे चला गया जलस्तर,पेयजल की समस्या होगी उत्पन्न
- Samastipur News:समस्तीपुर में कार और बाइक की टक्कर,मामा-भांजे की मौत, होली के मौके पर मचा कोहराम
- Samastipur News:होली में एक पोखर पर जमा होता है पूरा गांव,ब्रज की तर्ज पर खेला जाता है रंग,3 दिनों तक चलता है यह समारोह