Samastipur News: अपने ही स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार का आरोप है हत्या करके टांग दिया

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Samastipur News: समस्तीपुर जिला में 9वीं क्लास की छात्र ने अपने ही स्कूल के अंदर ही फांसी लगा ली। छात्र का शव हाई स्कूल की खिड़की के फंदे से लटकता हुआ मिला। छात्र का पहचान अनमोल कुमार (15) उम्र के रूप में किया गया है। वह यही स्कूल में 9वी क्लास का छात्र था। अनमोल पिछले दो दिनों से घर से गायब था। परिवार ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद उसको फंदे से लटकाया गया है। पुलिस सभी तरीका से मामले की जांच मै जुटी है।

Samastipur News: इस तरफ़, बच्चे को स्कूल में फंदे से लटकता देख कर इलाके मै सनसनी फैल गई। यह माना जा रहा है कि छात्र ने आत्महत्या किया है, लेकिन बच्चे के पिता शंभू महतो का कहना यह है कि इसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मैं मौके पर पहुंच कर मामले की जांच मै जुट गई है। यह घटना रोसड़ा थाना के ढठ्‌ठा गांव का है।

Samastipur News: इसके बाद, स्कूल का मेन गेट के बंद होने के बावजूद भी कैसे शव अंदर आया इस पर कई सवाल बन रहे हैं। स्कूल के चौकीदर स्कूल के छत पर ही सो रहा था। उसे कुछ भनक तक नहीं लगी।

Samastipur News: स्कूल की खिड़की से लटका हुआ मिला शव

Samastipur News: पिता के मुताबिक, उसका बेटा दो दिन से लापता हो गाया था। परिवार के लोग अपने तरफ़ से उसकी खोजबीन कर ही रहे थे। इसी बीच मै जानकारी यह मिली कि गांव के ही हाई स्कूल कैंपस में मैन गेट के सामने खिड़की से गमछे कि सहारे छात्र का शव लटक रहा था।

Samastipur News: अपने ही स्कूल में 9वीं क्लास के छात्र ने लगाई फांसी, परिवार का आरोप है हत्या करके टांग दिया
Samastipur News

Samastipur News: घटना की सूचना इलाके में बहुत ज्यादा तेजी फैलने लग गई। बड़ी संख्या में तुरत मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। छात्र के दोनों चप्पल ठीक पैर के नीचे की ओर पड़े हुए थे। माना यह जा रहा है किशोर ने फंदे लटक कर अपनी जान दे दिया है। हालांकि परिवार वाले लोगों का आरोप है कि अनमोल की हत्या करने के बाद ही शव को फंदे से लटकाया छोर दीया गया है।

पुलिस क्या कहती है जाने…

Samastipur News: रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल जी ने यह बताया कि अनमोल दो दिनों से लापता हुआ था, लेकिन परिवार वाले की तर से थाने में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया था। सिर्फ़ परिवार के लोग अपने स्तर से खोज कर रहें थै। मुकेश कुमार के मुताबिक, घटना कि सूचना मिलने पर शव को जब्त कर लिया गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।

Samastipur News: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही ये स्पष्ट हो पाएगा कि इस बच्चे की मौत आखिर हुई कैसे है। पुलिस के हिसाब, पूरे मामले की जांच किया जा रहा है। शव मिलने के बाद भी अभी तक परिवार के लोगों के द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

NEXT >