Samastipur News: समस्तीपुर (हसनपुर)प्रखंड के समीपवर्ती बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर में लघु सिंचाई विभाग का स्टेट बोरिंग पिछले 30 सालों से बंद पड़ा है। इस स्टेट बोरिंग का मशीन खराब हो चुका है। भवन टूटकर खंडहर में तब्दील हो चुका है। पानी सप्लाई के लिए बनाया गया नाला भी क्षतिग्रस्त हो चुका है। वर्तमान समय में यह स्टेट बोरिंग जर्जर स्थिति में शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। यह बोरिंग जहां स्थित है, वहां गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर व हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा के किसानों का खेत है। यदि इस बोरिंग को दुरुस्त कर चालू किया जाता है, तो इससे दोनों प्रखंडों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी।
किसान नाला के माध्यम से अपने खेतों तक पानी पहुंचा सकेंगे। फिलहाल बोरिंग के बंद रहने से किसान निजी पंपसेट के सहारे खेतों में लगे फसलों की सिंचाई करने को विवश हैं। आर्थिक रूप से कमजोर किसान पंपसेट से फसलों की सिंचाई करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। पर्याप्त सिंचाई के अभाव में फसलों के नुकसान होने का डर भी बना हुआ रहता है।
Samastipur News: पांच वर्ष पहले स्टेट बोरिंग के संचालन की जिम्मेवारी पंचायत को मिली थी हर जगह लघु सिंचाई विभाग के स्टेट बोरिंगों की स्थिति बदतर होने के बाद साल 2019 में इसके संचालन की जिम्मेदारी पंचायत को दी गई। बंद पड़े बोरिंगों को चालू करने के लिए विभाग की ओर से प्रति बोरिंग मेंटनेंस के लिए 60 हजार रुपए प्रदान किए गए।
ताकि बोरिंग को चालू कर किसानों को सिंचाई का लाभ दिया जा सके। हालांकि इस संबंध में मालीपुर के मुखिया प्रदीप साह ने बताया कि बोरिंग के खराब स्थिति के बारे में वे विभाग को रिपोर्ट भेजे थे। लेकिन इसके मेंटेनेंस के लिए विभाग की ओर से राशि आवंटित नहीं किया गया। मोड़तर स्थित बोरिंग के मेंटनेंस के लिए राशि आवंटित किया गया। लेकिन मालीपुर स्थित बोरिंग के लिए राशि आवंटित नहीं किया गया। मेंटेनेंस राशि नहीं दिए जाने के कारण इस बोरिंग को दुरुस्त नहीं किया जा सका। इस कारण समस्या पहले की तरह ही बनी हुई है।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और समस्तीपुर न्यूज़ के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमार पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
इसे भी पढ़ें :-
- Samastipur News:दिन के तापमान में प्रतिदिन हो रहा है गिरावट छाए रहे हैं बादल 15 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
- Samastipur News:समस्तीपुर स्टेशन पर लगी आग प्लेटफार्म संख्या एक के RO वॉटर काउंटर में लगी आग फायर फाइटर ने पाई आग पर काबू
- Bihar Breaking News:गिरिराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल को कहा नक्सल,दिमाग ठीक कर लेते तेजस्वी यादव:सम्राट चौधरी
- Samastipur News:यहां ना कोई सड़क ना कोई पुल लंबी दूरी तय करके दूसरे रास्ते से चुनाव करने पहुंचते हैं चुनाव कमी