Samastipur News Today: समस्तीपुर जिले के सभी थानों में चौकीदार परेड का आयोजन किया गया, सतर्कता और ईमानदारी का दिया गया संदेश

By
On:
Follow Us
Samastipur News Bihar

Samastipur News Today: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर जिले में चुस्त पुलिसिंग की कवायद को लेकर एसपी अशोक मिश्रा लगातार प्रयास कर ही रहे है। छोटी से बड़ी सभी घटनाओं को वह अब खुद ही घटनास्थल पर पहुंच कर के मामले की जांच कर रहे हैं और अनुसंधानकर्ता को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी थानों में अब चौकीदारों का परेड भी कराया जा रहा है। आपको बता दे कि रविवार को भी एसपी के निर्देश पर जिले के सभी थाना में चौकीदारों का परेड किया गया। परेड के दौरान सभी चौकीदारों को अनुशासन, सजगता और कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया गया।

आपको बता दे कि क्राइम कंट्रोल करने में चौकीदारों की अहम भूमिका होता है। उनके उपर माइक्रो लेवल पर सूचना संग्रह करने के साथ साथ हीं पुलिस तक ससमय सूचना पहुंचाने की अहम जवाबदेही भी दिया जाता है। एसपी के द्वारा सभी चौकीदारों को निर्देश दिया हुआ है कि अगर कहीं भी कोई भी सूचना मिलती है तो वे अपने थानेदार के अलावा भी सीधे उन्हें भी बता सकते हैं ताकि समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके। आपको यह बता दें कि जिले में अलग अलग व्यवस्था को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान को चलाया जा रहा है।

सभी थाना के पुलिस ने रोको टोको अभियान को चलाया

जिले के सभी थाना क्षेत्रों में रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध लोगों को रोक रोक कर उनकी फुल बॉडी सर्च कर डिक्की जांच की गई। सीमावर्ती वैशाली, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, दरभंगा बॉर्डर पर जांच अभियान को चलाया गया। इसकी माॅनिटरिंग के लिए शनिवार की रात को एसपी अशोक मिश्रा खुद ही निकले। इस बीच वह देर रात ताजपुर थाने मै भी पहुंचे और थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया

अभियान को चलाकर 24 घंटे में 55 गिरफ्तारी और 1 लाख 42 हजारों की वसूली की गई

शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान को चलाकर अलग-अलग क्षेत्रों से 24 घंटो में 55 अभियुक्तों को गिरफ्तारी किया गया है। पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ये डकैती में 2 गिरफ्तारी, हत्या के प्रयास मामले में 7 गिरफ्तारी, अपहरण कांड में 1 गिरफ्तारी, एससी-एसटी मामले में 1 गिरफ्तारी, शस्त्र अधिनियम के कांड में भी 6 गिरफ्तारी, शराब मामले में 2 गिरफ्तारी की गई। वहीं 31 वाहनों से 1 लाख 42 हजार रूपये शमन की राशि भी वसूल की गई है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक कार और दो मोटरसाइकिल, दो देशी पिस्टल, दो देशी कट्टा व 6 गोली बरामद बरामद किए है। वहीं बैंक डकैती मामले का 951.342 ग्राम सोना भी इसमें शामिल किया है।

यह भी पढ़ें:-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Related News