Samastipur Jila All Details:भारत के गणराज्य के बिहार राज्य में दरभंगा प्रमंडल के अंतर्गत समस्तीपुर एक जिला है। और इस जिला का मुख्यालय समस्तीपुर में ही स्थित है।
समस्तीपुर क्यों प्रसिद्ध है?Samastipur Jila All Details
Samastipur Jila All Details:समस्तीपुर को मिथिला का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। रामायण के समय राजा जनक के मिथिला प्रदेश का यह एक हिस्सा रहा है। विधि है राज्य का अंत होने पर यह वैशाली गणराज्य का अंग बन गया। इसके बाद मगध के मौर्य और शुंग और गुप्त राजाओं के महान साम्राज्य का भी हिस्सा समस्तीपुर रह चुका है।
समस्तीपुर का फेमस स्थान क्या है?
Samastipur Jila All Details:समस्तीपुर जिले के जिला मुख्यालय को अपनी एक भव्य भव्यता प्रदान करने में इस खाटू श्याम मंदिर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। थानेश्वर मंदिर समस्तीपुर की हृदयस्थली में अवस्थित तथा थानेश्वर नाथ के प्रति लोगों की आपस श्रद्धा एवं विश्वास है। और यह स्थान भी काफी ज्यादा फेमस माना जाता है। समस्तीपुर में जमा मस्जिद भी स्थित है जो की बुद्धि गणित नदी के किनारे गोला रोड के पास जामा मस्जिद बनी है। ऐसे अनेकों तीर्थ स्थल समस्तीपुर जिले में देखने को मिलते हैं।
समस्तीपुर का डॉन कौन है?
Samastipur Jila All Details:उत्तर बिहार का एक खूंखार गैंगस्टर कुंदन सिंह जिसे विशेष रूप से समस्तीपुर और समस्तीपुर के आसपास के जिलों में हत्या रंगदारी अपहरण आदि सहित कई अपराधों के मामले का सामना कर रहा है पुलिस का दावा है कि या जेल से रंगदारी रैकेट चला रहा है।
समस्तीपुर का दूसरा नाम क्या है?
Samastipur Jila All Details:बिहार का जिला समस्तीपुर का परंपरागत नाम सरैसा है। इसका वर्तमान नाम मध्यकाल में बंगाल एवं उत्तरी बिहार के शासक हाजी शमसुद्दीन इलियास के नाम पर पड़ा। और लोगों का मानना है कि इसका प्राचीन नाम सोमवती था जो बदलकर सोम वस्तीपुर पूर्व फिर बाद में समवस्तीपुर और अब समस्तीपुर कर दिया गया है।
समस्तीपुर का राजा कौन था?
Samastipur Jila All Details:13वीं सदी में पश्चिम बंगाल के मुगल शासक हाजी समसुद्दीन इलियास के समय मिथिला एवं फिर हुई क्षेत्र का बंटवारा हो गया उत्तर भाग जिसके अंतर्गत मधुबनी, दरभंगा एवं समस्तीपुर का उत्तर हिस्सा आता था सुगन के कोई अनवर राजा कमलेश्वर सिंह के अधीन रहा था।
समस्तीपुर में कौन सी भाषा बोली जाती है?
Samastipur Jila All Details:समस्तीपुर के लोकल लोग मुख्य रूप से हिंदी मैथिली और अंगिका जैसी भाषा में एक दूसरे से बातें करते हैं। अथवा समस्तीपुर में ज्यादातर लोग हिंदी ही बोलते हैं।
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को समस्तीपुर जिला के बारे में बताया उम्मीद है आप को ये पोस्ट पसंद आई होगी इसी तरह की अगर और डिटेल समस्तीपुर के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे वेबसाइट नोटिफिकेशन ऑन कर ले जिससे आप को सबसे पहले हमारे पोस्ट मिल सके धन्यवाद :-
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी केवल सूचना उद्देश्यों के लिए है और आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी की पुष्टि करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें:-
- Bihar DELED Admission Form Apply Online 2024:बिहार डीएलएड नामांकन हुआ स्टार्ट यहां से करें ऑनलाइन आवेदन
- IGONU Re-Registration 2024-25: बढ़ी हुई अंतिम तिथि, पात्रता और आवेदन कैसे करें
- Ram Mandir: अयोध्या में एक बार फिर, मुख्यमंत्री योगी का नया अंदाज, राम कथा पार्क में सेल्फी ली। इसका वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
- Ram Mandir: अरुण योगीराज कौन हैं? जिन्होंने रामलला की मूर्ति को बनाया है, प्रधानमंत्री मोदी देखकर भावुक हो गए हैं।