रोसड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। करियन गांव के पास नवनिर्मित फोर लेन सड़क पर पुलिस वाहन को देखते ही तीन युवक मोटरसाइकिल से भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने तुरंत पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी में हथियार और सामान बरामद
पुलिस की तलाशी में उनके पास से एक अवैध हथियार, एक जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- अविनाश कुमार उर्फ अंकज कुमार, निवासी – करुआ, वार्ड नंबर 1 (खानपुर थाना क्षेत्र)
- सचिन कुमार, निवासी – एरौत मुशहरी, वार्ड नंबर 3 (रोसड़ा थाना क्षेत्र)
- किशन कुमार, निवासी – मुक्तापुर, वार्ड नंबर 9 (कल्याणपुर थाना क्षेत्र)
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक लालबाबु कुमार, थाना प्रभारी रोसड़ा, परिवहन पुलिस निरीक्षक अनिश कुमार और पुलिस निरीक्षक राजनाथ कुमार की टीम शामिल रही। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों से आपराधिक गतिविधियों के बारे में पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें:-
- Special Train Service Bihar: पटना से दिल्ली-मुंबई तक अब आसान सफर, जानें नई Special Train Schedule
- Bihar Badlaav Sabha Jansuraj: बिहार में उठी नई आंधी! बदलाव सभा ने क्यों मचा दी राजनीति में हलचल?
- Samastipur family murder case: पत्नी की हत्या, घर के अंदर ही कर दिया दफन… जानें पूरा सच!