Realme GT 7 PRO और Find X8 Pro दोनों में से कौन पावरफुल,किसे खरीदना चाहिए?

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

अगर आप बजट सेगमेंट में बेहतरीन पावरफुल परफॉर्मेंस वाला नया स्मार्टफोन खरीदने के का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसे आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ रहे होंगे। ऐसे में अगर आप Realme GT 7 PRO या Find X8 Pro लेने का प्लान बना रहे हैं, मगर आप कंफ्यूज हैं , कि आप इन दोनों में से किसी स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें ,तो यहां पर मैं आपको Realme GT 7 PRO और Find X8 Pro स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशन फीचर्स कीमत से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से बताया हैं ताकि आप अपने लिए बेहतरीन दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन का चुनाव कर सकें।

Realme GT 7 PRO स्पेसिफिकेशन ( Realme GT 7 Pro Specifications )

Realme GT 7 PRO स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8th जेनरेशन Elite प्रोसेसर , 3 nm आर्किटेक्चर बेस्ड 830 एड्रेनो चिप पर काम करती है। ‌ इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड डिस्पले 6500 निटस पिक ब्राइटनेस डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन के साथ , HDR10+ स्पोर्ट ,5800 mAH का पावरफुल बैटरी 120 वॉट सुपरफास्ट चार्जिंग कैपेसिटी, 20 वॉट रिवर्स चार्जिंग कैपेसिटी के साथ साथ 50 + 50 + 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलने वाला है।

रियलमी का स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन साबित होने वाला हैं। इस स्मार्टफोन में बेहतरीन प्रोसेसर खास करके मल्टीटास्किंग एवं गेमिंग के लिए दिया गया हैं। ऐसे में अगर आप शानदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो Realme GT 7 PRO आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं।

Find X8 Pro स्पेसिफिकेशन ( Find X8 Pro Specifications )

Find X8 Pro स्मार्टफोन में 6.75 इंच का LTPO अमोलेड डिस्पले 2480 * 1245 रेजोल्यूशन आईपी 68 रेटिंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन , मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर , 5900 एमएच बैटरी, 80 वॉट फास्ट चार्जिंग एवं 50 मेगापिक्सल कैरियर कैमरा, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा , ब्लूटूथ 5.3 , डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर , स्मार्ट नेवीगेशन , 8GB वर्चुअल रैम , 12gb 16GB रैम, 256 जीबी 512gb इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाई जा रही है।

ओप्पो Find X8 Pro 3 दिसंबर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी। इस स्मार्टफोन में आपको डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर , ट्रिपल सेटअप वाला 50 मेगापिक्सल 3 सेंसर कैमरा 50 मेगापिक्सल टेली फोटो लेंस एवं 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर के साथ दी जाने वाली हैं। ऐसे में कैमरा क्वालिटी के मामले में ओप्पो Find X8 Pro एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं।

Realme GT 7 PRO कीमत

Realme GT 7 PRO अलग-अलग वेरिएंट का कीमत अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। ऐसे में 12 जीबी 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 56999 निर्धारित की गई हैं , जिस पर अभी ₹3000 तक के छूट दी जा रही हैं। इसके अलावा 16GB रैम 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 62999 रुपए निर्धारित की गई हैं, जिस पर ₹3000 तक की अतिरिक्त छूट दी जा रही हैं। ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को बेहतरीन डिस्काउंट के साथ-साथ कैशबैक ऑफर एवं एक्सचेंज बोनस के साथ खरीद सकते हैं।

Find X8 Pro Price

ओप्पो Find X8 Pro की कीमत 99,999 रुपए निर्धारित की गई हैं। इस फोन को 3 दिसंबर 2024 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी। इसके बाद यूजर्स इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए खरीद पाएंगे। इस फोन को खरीदते समय ₹5000 तक का इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ-साथ ₹4000 तक का एक्सचेंज बोनस ऑफर उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा नो कॉस्ट ईएमआई के साथ-साथ बेहतरीन ऑफर उपलब्ध करवाया जाएगा।

Read more :- Boat क्लिप ऑन ईयरबड्स हुए लॉन्च, दो EQ मोड्स के साथ ₹2000 में उपलब्ध | Boat Airdopes Loop OWS

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment