Boat Airdopes Loop OWS : Boat अपने बेहतरीन ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए जाना जाता हैं। समय-समय पर वोट कंपनी की ओर से एक से बढ़कर एक इयरबड्स भारत में लॉन्च की जा रही हैं। ऐसे में हाल ही में Boat कंपनी भारत में क्लिप ऑन इयरबड्स लॉन्च की हैं। इस नए प्रीमियम फीचर वाला ईयरबड्स को अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए ₹2000 के करीब में खरीदा जा सकता हैं। इस Airdopes Loop OWS
इयरबड्स में नई फीचर्स गेमिंग एवं बेहतरीन साउंड मोड्स के साथ-साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई गई हैं।
Airdopes Loop OWS
बोट भारतीय ऑडियो वियरेबल ब्रांड अपने बेहतरीन ऑडियो प्रोडक्ट के लिए जानी जाती हैं। अब ऐसे में वोट कंपनी की ओर से ऑडियो प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के अंतर्गत Airdopes Loop OWS लॉन्च की गई हैं। इस ईयरबड्स में ओपन वायरलेस सिस्टम लेटेस्ट फीचर्स दी गई हैं, जो कि खास करके चलते फिरते रहने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया हैं। इस इयरबड्स में बेहतरीन एंबिएंट साउंड टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सीक्योर फ्लिप ऑन फुट कंबाइन होने का दावा किया जा रहा हैं।
इसके अलावा बेहतरीन कनेक्टिविटी के साथ-साथ सराउंडिंग से जुड़े कई सारे अपडेट की गई हैं। इस नई ईयर बोर्ड को पर्ल व्हाइट , ब्लू ब्लैक कूल ग्रे कलर वेरिएंट में फ्लिपकार्ट एवं अमेजॉन ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। ऐसे में आप बेहतरीन गेमिंग के लिए बजट सेगमेंट में इयरबड्स लेने के बारे में सोच रहे हैं , तब आपके लिए Airdopes Loop OWS एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं।
Boat Airdopes Loop OWS स्पेसिफिकेशन
Airdopes Loop OWS में 12 mm ड्राइवर सिग्नेचर साउंड टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ बेहतरीन प्रभावशाली इमर्सिव ऑडियो मिलने वाली हैं। इस अर्बुद में दो EQ मोड्स के साथ-साथ सिग्नेचर मोड पावरफुल बेस एवं शार्प क्लेरिटी के लिए खास करके डिजाइन किया गया हैं। इसके अलावा इस ईयरबड्स में प्राइवेट मोड उपलब्ध करवाई गई हैं , जिसके अंतर्गत साउंड लीकेज को 93% तक काम किया जा सकता हैं इस जो कि क्लियर साउंड क्वालिटी उपलब्ध करवाती है।
गेमर के लिए इस एयरपोर्ट्स में बेस्ट मोड फीचर उपलब्ध करवाई गई हैं ,जो कि ENx टेक्नोलॉजी पर काम करता हैं , जो कि क्रिस्टल क्लियर कॉल क्वालिटी के साथ-साथ बैकग्राउंड नॉइस कैंसिलेशन फ़िल्टर उपलब्ध करवाती हैं। इस इयरबड्स में 480 mAH की दमदार बैटरी एवं 50 mAH ईयरबड्स बैटरी मिलने वाली हैं, जो कि 50 घंटे तक प्लेबैक टाइम उपलब्ध करवाएगी। इसके अलावा इस इयरबड्स को 10 मिनट के अंतर्गत चार्ज करके कम से कम 200 मिनट तक का प्ले टाइम लिया जा सकता है।
Boat Airdopes Loop OWS कनेक्टिविटी
Airdopes Loop OWS में ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी स्मार्ट ऐप कनेक्टिविटी के साथ दी गई हैं। इसमें इंस्टेंट हियरिंग सिस्टम इनेबल की गई हैं। इसके अलावा यह ईयरबड्स IPX4 रेट के साथ स्वेट एवं सप्लेस प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ-साथ आउटडोर एक्टिविटी सपोर्ट मिलने वाली है। ऐसे में कुल मिलाकर Boat Airdopes Loop OWS कम प्राइस सेगमेंट में एक बेहतर विकल्प साबित होने वाला हैं।
Boat Airdopes Loop OWS कीमत एवं लॉन्च की तिथि
Boat Airdopes Loop OWS को आधिकारिक तौर पर फ्लिपकार्ट अमेजॉन एवं मिंत्रा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर 1999 की कीमत पर उपलब्ध करवाया दी गई हैं। ऐसे में अगर आप भी बेहतरीन साउंड क्वालिटी एवं बेहतरीन बैटरी बैकअप वाला नया ईयर शब्द लेने का प्लान बना रहे हैं, तो आप Boat Airdopes Loop OWS का चुनाव कर सकते हैं। इसमें आपको कई सारे लेटेस्ट प्रीमियम फीचर्स कम कीमत के साथ उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके अलावा इस इयरबड्स पर 12 महीने तक का वारंटी एवं कई सारे ऑफर्स उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
Read more :- 16 % डिस्काउंट पर मिल रहा आईफोन 15 , Flipkart Black Friday Sale