Samastipur News Today Train Update: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की समस्तीपुर रेल मंडल में तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आई है। गोरखपुर और गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर रेलवे प्रशासन ने 5 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया है। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए अस्थायी रूप से किया गया है।
Samastipur News Today Train Update: किन ट्रेनों का बदला गया रूट?
समस्तीपुर रेलवे मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-डोमिनगढ़ सेक्शन में तीसरी लाइन के निर्माण के चलते नीचे दी गई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है:
- कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15655)
यह ट्रेन 27 अप्रैल को कामाख्या से प्रस्थान करेगी और इसे अब बरौनी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रूट से चलाया जाएगा। - श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा- कामाख्या एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15656)
30 अप्रैल को कटड़ा से खुलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी। - सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15529)
यह ट्रेन 30 अप्रैल को सहरसा से चलेगी और मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के मार्ग पर डायवर्ट की गई है। - जम्मूतवी-गुवाहाटी अमरनाथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15654)
02 मई को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली इस ट्रेन को गोरखपुर कैंट-भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के रूट से चलाया जाएगा। - बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 19038)
यह ट्रेन 25 अप्रैल से 03 मई तक के बीच मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट मार्ग से परिचालित की जाएगी।
Samastipur News Today Train Update: यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति और रूट की पुष्टि जरूर कर लें। इन परिवर्तनों का असर केवल कुछ विशेष तिथियों और ट्रेनों पर होगा। यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की गई है।
Samastipur News Today Train Update: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Samastipur News Today: Samastipur में अचानक टूटा 440 वोल्ट का तार! पेड़ों के गिरने से मचा हड़कंप, जानिए पूरी सच्चाई अंदर
- Samastipur News Today: 1 किलो सोना का लालच और 20 लाख की फिरौती! समस्तीपुर में दिनदहाड़े सनसनीखेज किडनैपिंग, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश!
- Samastipur News Today Train Update: समस्तीपुर होकर सीधी दिल्ली! गर्मी में धमाकेदार शुरुआत गरीब रथ स्पेशल ट्रेन की – देखें टाइम टेबल और रूट अभी
- Samastipur 16 Years Girl Rape Case News: 16 साल की नाबालिग से 6 माह तक किया सेक्स