Premanand Ji And Elvish Yadav: गुरु प्रेमानंदजी महाराज की कई वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिनमें उनकी आवाज भारी और चेहरा सूजा हुआ नजर आ रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आ रही है. जिससे सनसनी फैल गई है. महाराज प्रेमानंदजी को सोशल मीडिया पर हर एक वर्ग के लोग फॉलो करते हैं. उनकी बातें लोगों को सही मार्ग पर आने की प्रेरणा देती है. प्रेमानंद जी महाराज जारी अपने नए वीडियो में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं.
इन वीडियो में प्रेमानंद जी की आवाज और चेहरा सूजा नजर आ रहा है. उनको ऐसी स्थिति में देखकर प्रेमानंद जी को चाहने वाले परेशान हो गए हैं. प्रेमानंद जी अपने स्वास्थ्य के बारे में कहते हैं कि मेरी दोनों किडनी फेल हो चुकी है. बस भगवान की उनके ऊपर कृपा है कि वह अपने चाहने वालों के बीच बने हुए हैं.
यूटूबर एल्विश यादव पहुंचे प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम
बता दे की यूट्यूब और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर एलविश यादव प्रेमानंद जी से मिलने महाराज के आश्रम पहुंचे. वहां एलविश यादव और भक्तों की तरह खड़े होकर प्रेमानंद जी की बातों को ध्यान से सुन रहे थे. प्रेमानंद जी एल्विस से पूछते हैं. आप भी नाम जप करते हो.एलविश ना में उत्तर देते हैं. प्रेमानंद जी कहते हैं थोड़ा तो किया करो यार. क्योंकि आपकी पहचान युवाओं के बीच में है. यदि आप शराब की बोतल अपने हाथ में लेकर दिखाते हो तो आपको लाखों लोग हैं जो देखते हैं. वह भी ऐसा करने लगेंगे तो क्यों ना आप भी राधा नाम का जाप करो.
आपसे प्रभावित होकर और लोग भी राधा नाम का जाप करने लगेंगे. प्रेमानंद जी कहते हैं वर्तमान में नाम का पावर भगवान का पावर क्या पता है. एलविश को प्रेमानंद जी कहते हैं. दस हजार बार राधा नाम का जाप करो. पूछते हैं करोगे? एल्विस हा में जवाब देते हैं. फिर महाराज पूछते हैं कितने बार? एल्विश जवाब देते हैं दस हजार बार.
यह भी पढ़ें:- Accused Arrested in Firing: एल्विश यादव के घर फायरिंग का आरोपी एनकाउंटर में गिरफ्तार – पुलिस का बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें:- Rebel Kid Revenge Track: Rebel Kid vs Utsav Dahiya, ‘Cute Little Red Flag’ ने इंटरनेट पर मचाया तहलका!