Pawan Singh Controversy: पवन सिंह और अंजली राघव विवाद पर मचा बवाल, सपना चौधरी भी आईं बीच में

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Pawan Singh Controversy: पवन सिंह जो हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार फिर सुर्खियों में दिख रहे हैं। हाल ही में हरयानवी ऐक्टर अंजली राघव के साथ स्टेज पर छेद छड़ के वजह से विवादों में आए थे पवन सिंह, मगर फिर उन्हों उसस बात के लिए माफी मांग ली थी। हालांकि, अंजली रघाव को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा। उनकी मंशा को लेकर न जाने लोगों ने उन्हे क्या नहीं कहा और उनपर पब्लिसिटी करने का आरोप लगाया। इन लोगों में एक जानी मानी हरयानवी डान्सर सपना चौधरी भी है जिन्होंने अंजली को गलत ठहराते हुए कहा की जब दिक्कत थी तो उसी वक्त कहना था।

Pawan Singh और Anjali Raghav का आखिर क्या है मामला?

हैदराबाद में पवन सिंह और अंजली राघव एक ईवेंट पर गए थें और वह अंजली लोगों से बात कर रही थी। जहा पवन उनकी कमर को गलत तरीके से टच कर रहे थे जिस पर उसस दौरान अंजली उन्हे हटा भी रही हैं। इसका विडिओ बहुत वाइरल हुआ जिसपर अंजली ने रीऐक्टोर करते हुए कहा की वो भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ रही हैं। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो Pawan Singh ने माफी मांगी ताकि बात वही खत्म हो जाए।

ऐसे भी Pawan Singh बहुत सुर्खियों में फिलहाल बने हुते हैं। इस विवाद ने अभी फिर शोर मचा दिया है। अंजली ने इन सब बात अपनी पुष्टि करते हुए पुराना हरियाणा से बात चीत में कहा कि “पहले तो मुझे लगा कि मजाक चल रहा है, और मैं उनकी हरकत को दबाने की कोशिश कर रही थी, मैं इरिटेट हो गई थी कि ये आदमी मुझे पब्लिक से बात नहीं करने दे रहा है. मैं आर्टिस्ट की इज्जत बचा रही थी और सामने वाला मेरी इज्जत उछाल रहा है. मुझे समझ ही नहीं आया था कि वो छेड़ने की कोशिश कर रहे थे।”

सपना पर फूटा अंजली का गुस्सा

जब सपना चौधरी ने अंजली को गलत ठहराते हुए यह कहा की उन्हे उसी टाइम एक्शन लेना था, उसी पर अंजली ने एक और बयान दिया है जिसमें वे यह कह रही हैं कि सपना चौधरी ने शायद मेरी विडिओ सही से नहीं देखी और उनपर भी तो कई दफा स्टेज पर गलत तरीके से छुआ गया वो क्यू नहीं आवाज उठाई उसी वक्त? उनके साथ भी बदतमीजी हुई तब वो कहा थी? इससे बड़ी-बड़ी चीज़े हुई है, जैसे उन्हे स्टेज पर गोली चलाई गई उनकी माँ उनके भाई पर, उन्हे तब एक्शन लेना था।

अंजली ने कहा जो उनके साथ हुआ वो सब अन-एक्सपेक्टेड था और उनका सारा फोकस लोगों पर था मगर बार-बार Pawan Singh के टच से वे इरिटेट हो गई थी। पहले उन्हे लगा की सही में कपड़ा का टैग रह गया हो मगर बाद में उन्होंने मन करते हुए पवन को हटाने की कोशिश भी की।

Pawan Singh के कट्टर फैंस हैं…….

अंजलि ने आगे कहा कि- मैं यूपी की पब्लिक को जानती हूं, वहां उस इवेंट में पवन सिंह के बुलाए हुए सारे लोग हैं, उनके सारे कट्टर फैंस हैं, पुलिस भी वहीं की है. इतने सारे लोग उनको जानते हैं, भगवान मानते हैं, ऐसे फैंस हैं. और में अपने साथ अगर तीन-चार लड़के लेकर गई हूं. हालांकि वहां स्टेज पर मैं अकेली खड़ी हूं. हो सकता है मुझे वहां कोई कुछ ना कहे, लेकिन वो जो चार लोग मेरे लिए वहां लड़ते, क्या उनको लोग ठीक-ठाक छोड़ देते?’

अंजलि ने आगे कहा कि मैं यहां आकर उनके परिवार को क्या मुंह दिखाती. किसी को कुछ हो जाता तो उनकी मां से क्या कहती? समझदारी इसी में थी कि मैं कुछ ना बोलूं, तो जो समझदार लोग होंगे वो ही इस बात को समझ सकेंगे.

पवार स्टार एक बार फिर पुराने विवाद के लिए सुर्खियों में आ गए हैं हालांकि उसस बात के लिए पवन सिंह माफी मांग चुके थें। अंजली का यह बयान देना क्या पवन की मुशकीले एयर बढ़ा सकता है या उनके फैंस उन्हे इसस बार भी सपोर्ट दिखाएगे। ऐसे ही और चटपटे खबरों के लिए हमारे साथ बने रहें। कमेन्ट में इस चर्चा पर अपनी राए जरूर दें।

यह भी पढ़ें:- Bhojpuri Controversy: पवन सिंह और पत्नी ज्योति का हाई-वोल्टेज ड्रामा कैमरे में कैद!

यह भी पढ़ें:- Pawan Singh Controversy: भोजपुरी स्टार पवन सिंह पर टूटी मुसीबतों की बरसात, पत्नी से झगड़ा और नया विवाद वायरल!

POLL ✦
0 VOTES

छेड़छाड़: तुरंत आवाज़ उठाएं या सोच-समझकर दें जवाब?

Readers' opinions
No opinions yet — be the first!

For Feedback - support@samastipurnews.in
< PREV NEXT >