पटना-बिहटा सफर होगा आसान! रेलवे ने हटाई बड़ी रुकावट, जानें पूरी डिटेल्स

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

पटना-दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण में आ रही बड़ी समस्या अब सुलझ गई है। रेलवे ने पटना हाई कोर्ट में हलफनामा दायर कर जानकारी दी कि उन्होंने अपनी 25% संरचना को हटा लिया है, और शेष 75% को हटाने के लिए निविदा जारी कर दी गई है। रेलवे ने इस प्रोजेक्ट के लिए 98 करोड़ 24 लाख 13 हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया है। अब अगली सुनवाई 13 दिसंबर को होगी।

निर्माण में रुकावट खत्म
पटना-दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट के तहत आ रही अड़चनों को लेकर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। अधिवक्ता विपिन कुमार द्वारा दायर याचिका पर मुख्य न्यायाधीश के विनोद चन्द्रन और न्यायाधीश पार्थ सारथी की खंडपीठ ने मामले को सुना। सोमवार को रेलवे ने हलफनामा प्रस्तुत करते हुए बताया कि पटना के जिला भू अर्जन अधिकारी ने उन्हें भुगतान स्थानांतरित कर दिया है, जिससे संरचना हटाने की प्रक्रिया में तेजी आई है।

निर्माण कार्य को मिलेगी रफ्तार
रेलवे ने अपनी 25% संरचना को हटाकर एलिवेटेड रोड के निर्माण को आंशिक रूप से आगे बढ़ा दिया है, और बाकी 75% हिस्से को हटाने के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे अब इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट को और तेजी से पूरा किया जा सकेगा, जिससे पटना से बिहटा जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

पटना-दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य अब बिना किसी बड़ी रुकावट के पूरा होने की उम्मीद है, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान होगा और सफर सुगम बनेगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >