बिहार न्यूज़: गंगा पर एक और मेगा ब्रिज बनकर तैयार, पटना से बेगूसराय की यात्रा होगी सुगम, बस एक कदम और बाकी

By
On:
Follow Us

Bihar News: पटना जिले में गंगा नदी पर एक नया और भव्य छह लेन मेगा ब्रिज अब बनकर तैयार हो गया है। औंटा से सिमरिया के बीच बने इस पुल का निर्माण 1161 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इसके चालू होने से पटना से बेगूसराय और अन्य क्षेत्रों तक सीधा और निर्बाध संपर्क संभव हो सकेगा। बख्तियारपुर में आरओबी का निर्माण कार्य पूरा होते ही यह पुल आम जनता के लिए पूरी तरह से खुल जाएगा।

पटना-बेगूसराय यात्रा होगी आसान

पटना से बेगूसराय और आगे की ओर यात्रा करने वालों के लिए यह एक बड़ी राहत है। मोकामा स्थित राजेंद्र सेतु के समानांतर औंटा से सिमरिया के बीच बने इस मेगा ब्रिज का निर्माण एनएचएआई के सहयोग से किया गया है। छह लेन के इस पुल का स्ट्रक्चर दो दिन पहले ही पूरी तरह से स्थापित कर दिया गया है। इसके खुलने से पटना-बेगूसराय के बीच यात्रा का समय और दूरी दोनों में कमी आएगी।

ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट का हिस्सा

औंटा-सिमरिया का यह छह लेन ब्रिज बख्तियारपुर-मोकामा ग्रीन फील्ड सड़क परियोजना का एक अहम हिस्सा है। इस चार लेन सड़क के कई हिस्सों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इस पुल के चालू होने से बिहार के इस इलाके में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Comments are closed.