Begusarai में BJP नेता गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, ‘अमजद 1531’ का चौंकाने वाला फोन कॉल

By
On:
Follow Us

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय (Begusarai) से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी मिलने से राजनीति (politics) में खलबली मच गई है। हाल ही में एक व्हाट्सऐप कॉल के जरिए उन्हें ‘अमजद 1531’ नाम से धमकी दी गई, जिसके बाद BegusaraiI News में यह घटना सुर्खियां बन गई है।

जानकारी के अनुसार, गिरिराज सिंह ने इस धमकी की सूचना बिहार के डीजीपी को दी है। बताया जा रहा है कि गिरिराज सिंह ने हाल ही में अपनी ‘हिंदू स्वाभिमान यात्रा’ पूरी की है, और राजनीति (politics) में उनके तीखे बयानों के कारण वे चर्चा में थे। इस धमकी के बाद Begusarai News और पूरे बिहार में सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब Begusarai से सांसद गिरिराज सिंह या उनके प्रतिनिधि को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी उनके सांसद प्रतिनिधि अमरेंद्र कुमार अमर को व्हाट्सऐप कॉल के जरिए पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई थी।

इसे भी पढ़े :-

Ritu Sharma

Hi everyone, my name is Ritu Sharma, I have 3 years experience of teaching in institution and 2 years of designing on Photoshop and Corel draw. Worked with call centre for election advertisement and as data entry operator for minimum 1 years.

For Feedback - support@samastipurnews.in

Comments are closed.