धनतेरस और त्योहारों के कारण दरभंगा में ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने आज, 29 अक्टूबर से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है। दरभंगा के मुख्य बाजारों में फेस्टिवल के दौरान उमड़ने वाली भीड़ से बचने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए, आज दोपहर 2 बजे से लेकर 30 अक्टूबर की रात 1:30 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है। बिहार के अन्य जिलों, जैसे AURANGABAD से आने वाले यात्री भी इस दौरान प्रभावित हो सकते हैं।
दरभंगा में प्रमुख बाजार मार्ग बंद, यात्री सावधान रहें
दरभंगा के ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक ने जानकारी दी कि इस फेस्टिवल सीजन में भीड़ को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष ट्रैफिक रूट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत हाजमा चौक से बेलवागंज मार्ग, मिर्जापुर से इनकम टैक्स चौक, और इनकम टैक्स चौक से रेडियो स्टेशन मार्ग पूरी तरह से बंद रहेंगे।
प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक नियंत्रण: दरभंगा के प्रमुख स्थानों पर विशेष इंतजाम
दरभंगा टावर, हसन चौक, खानका चौक, जेपी चौक, सीएम साइंस कॉलेज और सुभाष चौक जैसे मुख्य स्थानों पर भी ट्रैफिक को नियंत्रित किया गया है। इस दौरान AURANGABAD, BIHAR, FESTIVAL, और TRAFFIC के मद्देनजर यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।
दरभंगा न्यूज़: प्रशासन का बड़ा कदम फेस्टिवल के मद्देनजर
दरभंगा और बिहार के कई हिस्सों में फेस्टिवल के इस सीजन में भारी भीड़ के चलते ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दरभंगा न्यूज़ के अनुसार, जिला प्रशासन और ट्रैफिक विभाग मिलकर इस फेस्टिवल सीजन में सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।
इसे भी पढ़े :-
- बिहार: 26 शिक्षकों की हाजिरी में गड़बड़ी, शिक्षा विभाग ने उठाया कड़ा कदम
- टीबी मरीजों के लिए राहत: इलाज और दवाओं की जानकारी देगा ‘टीबी आरोग्य साथी’ ऐप
- बिहार न्यूज़: स्कूल के टूर में शराब, अश्लील गाने और छेड़खानी से मचा बवाल, शिक्षकों के खिलाफ गुस्सा फूटा
- नालंदा: पुलिस पर गोली चलाने के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार
- पुलिस से बचने के लिए पुल से कूदा शराब तस्कर, टूट गए दोनों पैर
Comments are closed.