Mridul Tiwari vs Malti Chahar: यूपी का छोरा मृदुल तिवारी और माल्ती चाहर के बीच हुआ हाई वोल्टेज ड्रामाबिग बॉस के अपकमिंग प्रोमो में युटुबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मृदुल और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन माल्ती चाहर के बीच तीखी बहस होती वीडियो में दिखाई दे रही है. पूरी जानकारी पढ़े नीचे इस आर्टिकल में. कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में लड़ाई झगड़ों के अलावा कुछ और देखने को नहीं मिल रहा है. बिग बॉस में तान्या मित्तल की चर्चाएं सोशल मीडिया पर जोरों शोरों से चल रही थी.
तान्या मित्तल की बहकावे वाली बातों का एक्सपोज वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा था. बिग बॉस शो में माल्ती चाहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. माल्ती चाहर तान्या मित्तल को आइना दिखाती नजर आई. बिग बॉस के जारी नए प्रोमो वीडियो में माल्ती चाहर और यूट्यूबर मृदुल तिवारी के बीच बहस बाजी होते दिखाई दे रहा है. फेमस कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर मृदुल तिवारी का एग्रेसिव रवैया माल्ती चाहर के साथ देखने को मिला. सलमान खान कई बार वीकेंड का वार में मृदुल को शो में एक्टिव रहने की एडवाइस दे चुके हैं.
मृदुल तिवारी और माल्ती चाहर में वार पलटवार
बिग बॉस के जारी नए प्रोमो वीडियो में माल्ती चाहर और मृदुल के बीच बहस होती दिखाई दे रही है. वाइल्ड कार्ड एंट्री से शो मे आई कंटेंस्टेंट मालती के कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं. जिसमें वह सभी कंटेस्टेंट को आइना दिखाती नजर आ रही है. बिग बॉस की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर उनको माना जा रहा है. कंटेस्टेंट को वह सतर्क रहने की एडवाइस दे रही है. थर्सडे के एपिसोड में उन दोनों को लड़ते देखा जाएगा. कैप्टंसी टास्क को लेकर दोनों के बीच जंग जैसा माहौल प्रोमो वीडियो में दिखाई दे रहा है.
मृदुल कहते हैं मैंने अभी तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले हैं. गुस्से में माल्ती चिल्लाते हुए कहती है. तू पागल है जब बोलना था तब तो बोला नहीं. मृदुल रिप्लाई करते हैं. मैंने एक सेकंड को सोचा की इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगी इसे शर्म आ जाएगी. मैं भी अपनी बात करूँगा. इस दौरान माल्ती चाहर गुस्से में मृदुल को साइड करके वहां से चली जाती है. उसके बाद मृदुल का हाई वोल्टेज पारा चढ़ जाता है. मृदुल कहते हैं भूत बना दूंगा 1 मिनट में तेरे जैसे 50 पागल बेच दूंगा 1 मिनट में. माल्ती चाहर ने मृदुल को जाने के लिए कहा लेकिन युटुबर ने चलते हुए कहा वह कहीं नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss Kannada 12 पर KSPCB ने स्टूडियो को किया सील, जानिए वजह
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 19 में मचा बवाल! नीलम गिरी का गुस्सा फूटा गौरव खन्ना पर, फैंस बोले “इस बार हद पार हो गई!














