Mazagon Dock MDL Non Executives Recruitment 2024 : नमस्कार दोस्तों आप पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा है और आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो आपके लिए खुशखबरी है मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 234 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो की16 दिसंबर 2024 तक निर्धारित रहेगी जो भी विद्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है। वह भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं विद्यार्थी अपना आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि से पहले ले।
संबंधित आर्टिकल्स
DU Professor Recruitment 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका
Delhi TGT Recruitment 2025: दिल्ली सरकार ने निकाली 5346 टीजीटी टीचर की वैकेंसी
Bihar BTSC Vacancy 2025: 4654 पदों पर आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया
RRB NTPC Graduate Level 2025 Vacancy: रेलवे में 5800 पदों पर भर्ती, 21 अक्टूबर से आवेदन शुरू
Work From Home Jobs 2025 — Instantly Earn करने के नए तरीके वायरल
Bhagalpur Sarkari Naukri 2025 में भयंकर गड़बड़ी! 199 पदों पर भर्ती पर लटकी तलवार – जानिए पूरा मामला
इस भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया वेतन आवेदन प्रक्रिया के बारे मेंविस्तार से जानकारी जानने के लिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।
Mazagon Dock MDL Non Executives Recruitment 2024 - Overview
Name of the ArticleMazagon Dock Shipbuilders Limited (MDL)Type of ArticleLatest JobTotal Vacancies234Post NameNon-Executive (Various Trades)Mode of ApplicationOnlineJob LocationMumbai, MaharashtraStart Date for Apply Online25 November 2024Last Date for Apply Online16 December 2024Official Websitehttps://mazagondock.in/MDL Non-Executive Recruitment 2024 - आवेदन शुल्क
एमडीएल भर्ती 2024 मैं आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को 354 रुपए भुगतान करना होगा। वही एससी एसटी और पीएच वर्ग के अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि इनके लिए यह भर्ती प्रक्रिया निशुल्क निर्धारित की गई है आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।
MDL Non-Executive Recruitment 2024 : एज लिमिट
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम आयु 38 वर्ष के बीच होने चाहिए। आयु सीमा की गणना एक नंबर 2024 के आधार पर की जाएगी आरक्षित वर्गके उम्मीदवार को सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में झूठ भी दी जाएगी।
इसे भी पढ़ेमझगांव डॉक नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 - शैक्षणिक योग्यता
एमडीएल भर्ती 2024 मैं आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता होना जरूरी है।
- विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त हो बोर्ड संस्था से दसवीं पास होना चाहिए।
- विद्यार्थी को किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज और संस्था से संबंधित ट्रेड में इलेक्ट्रिकल /पावर इंजीनियरिंग/अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग सर्टिफिकेट/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन आदि डिग्री /डिप्लोमा होना चाहिए।
- विद्यार्थी के पास अनुभव प्रमाण पत्र होना भी जरूरी है।
MDL Non-Executive Recruitment 2024 Important Documents
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- दसवीं की मार्कशीट
- पद से संबंधित डिग्री एवं डिप्लोमा
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासवर्ड साइज फोटो
- सिग्नेचर
एमडीएल गैर-कार्यकारी रिक्ति 2024
एमडीएल भर्ती 2024 के लिए मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने नॉन-एग्जीक्यूटिव के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है इसकी जानकारी विद्यार्थी नीचे टेबल से प्राप्त कर सकता है।
पद का नामवैकेंसीचीपर ग्राइंडर 06कंपोजिट वॉल्टर27इलेक्ट्रीशियन24इलेक्ट्रॉनिक क्रेन ऑपरेटर07फिटर14इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक10गैस कटर 10जूनियर हिंदी अनुवाद01जूनियर ड्राफ्ट्समैन (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)03जूनियर गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)03जूनियर ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल)10जूनियर गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक (मैकेनिकल)07इंजीनियर08मिलराइट मैकेनिक06मेकेनिक15जूनियर प्लानर एस्टीमेटर (मैकेनिकल)05स्टोर कीपर/स्टोर स्टाफ08जूनियर प्लानर एस्टीमेटर (इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स)01स्ट्रक्चरल फैब्रिकेटर25लकड़ी कार्य तकनीशियन (बढ़ई)05अग्निशमन कर्मी12उपयोगिता हाथ (कुशल)06उपयोगिता हस्त (अर्ध-कुशल)18कार्य इंजीनियर का लाइसेंस01मास्टर प्रथम श्रेणी02कुल234Mazagon Dock MDL Non Executives Recruitment 2024 - Important Dates
आधिकारिक अधिसूचना25 नवंबर 2024आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि25 नवंबर 2024आवेदन करने की अंतिम तिथि16 दिसंबर 2024परीक्षा की तिथि15 जनवरी 2025मझगांव डॉक नॉन-एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 : चयन प्रक्रिया
एमडीएल गैर-कार्यकारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित स्तर पर किया जाएगा।
- लिखित परीक्षा (योग्यता प्रकृति की)
- ट्रेड/कौशल परीक्षण
- दस्तावेज़ सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
Mazagon Dock MDL Non Executives Recruitment 2024 - आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले भारती की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिक्रूटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपका एप्लीकेशन फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांग ली गई है उसे सही-सही भरकर एंटर करें।
- एप्लीकेशन फॉर्म में मांगे गए जरूरी दस्तावेज को अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान करें।
- अब सबमिट के वचन पर क्लिक करके आवेदन फार्म का प्रिंट आउट निकाल ले।
Read Also