Maa Lakshmi And Lord Ganesh 2025: अक्टूबर महीना शुरू हो चुका है. 2025 के अक्टूबर महीने में त्योहारों का जैसे मेला लगा हो. अक्टूबर में दशहरा दिवाली छठ पूजा मनाया जाएगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार त्रेता युग में आदर्श पुरुषोत्तम श्री राम माता सीता लक्ष्मण के 14 वर्ष के वनवास पूरा करने के बाद अयोध्या लौटने की उत्साह में दीप जलाकर पूरे नगर को सजाया गया था.
माता सीता भगवान राम भगवान लक्ष्मण का स्वागत अयोध्या में इस प्रकार किया गया था. हिंदू धर्म के अनुसार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाने लगा. दिवाली के दिन भगवान गणेश जी और माता लक्ष्मी जी की पूजा आराधना की जाती है. इसमें हम आपको दिवाली पर पूजन सामग्री से आप पूजा करेंगे तो आपके घर में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी का वास होगा और सुख समृद्धि बढ़ेगी.
Maa Lakshmi And Lord Ganesh 2025: दिवाली पूजा का शुभ महत्व
दिवाली के दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने से घर में धन, सुख और समृद्धि का आगमन होता है। भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मां लक्ष्मी धन-समृद्धि की देवी मानी जाती हैं। इसलिए इस पावन अवसर पर दोनों की एक साथ आराधना करना अत्यंत शुभ माना गया है, जिससे जीवन में खुशहाली और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
दीपावली पूजन सामग्री
दीपावली के दिन शुभ मुहूर्त के अनुसार घर के मंदिरों में पूजा पाठ शुरू कर दी जाती है. सबसे पहले मंदिरों की साफ सफाई होती है. माता लक्ष्मी और श्री गणेश की मूर्तियों को साफ करके मंदिर में स्थापित किया जाता है. नई चुनरी मिठाई के साथ. दीपावली पूजन की सामग्री कुछ इस प्रकार है. लकड़ी की चौकी बिछाने के लिए लाल वस्त्र माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति तस्वीरें चंदन रोली कुमकुम अक्षत सुपारी नारियल देसी घी दीपक गंगाजल शहर चीनी दही दूध फल और फूल मिठाई आम के पत्ते कपूर आरती की थाल खिल बतासे धूप सिक्के.
धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को पड़ रहा हैं. नरक चतुर्दशी 20 अक्टूबर रविवार को और दीपावली लक्ष्मी पूजा 21 अक्टूबर सोमवार को पड़ रहा है.
शुभ लाभ का रहस्य
इस विशेष पूजा विधि से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश दोनों की कृपा एक साथ प्राप्त होती है। दिवाली की रात को शुभ मुहूर्त में विधि-विधान से पूजा करने पर घर में धन-धान्य, सुख-समृद्धि और सौभाग्य का वास होता है। मां लक्ष्मी की आराधना से आर्थिक उन्नति होती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है, वहीं भगवान गणेश की पूजा से जीवन के सभी विघ्न दूर होते हैं और कार्यों में सफलता मिलती है। दीपों की रोशनी और श्रद्धा के साथ की गई यह पूजा व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता और आत्मिक शांति लाती है, जिससे घर में स्थायी सुख का संचार होता है।
आशा करता हूं कि मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की दिवाली पूजा से आपके जीवन में अपार समृद्धि और सौभाग्य आए। ऐसे ही लेटेस्ट धार्मिक अपडेट्स और उत्सव से जुड़ी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स को फॉलो करना न भूलें।
यह भी पढ़ें:- Bhai Dooj 2025: भाई दूज पर भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, जानिए सही परंपरा
यह भी पढ़ें:- Karwa Chauth 2025: क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, शामिल करेंगे पूजन सामग्री!