Samastipur News: समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक वेंडर ने मदद के बहाने ही युवती का रेप कर दिया। घटना के बाद प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मी को देख कर युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। इसके बाद ही पुलिस ने सर्च अभियान चलाते हुए इसके बाद आरोपी वेंडर को गिरफ्तार कर लिया गया।
युवती जो है वह मधुबनी की रहने वाली है और अपने मां की डांट से गुस्से में घर से निकली हुई थी। इसके बाद गंगासागर ट्रेन पकड़कर वह समस्तीपुर स्टेशन पहुंच गई। यहां आउटर सिंग्नल पर उसे अकेला देख कर वेंडर ने इसका फायदा उठाया। रेप कर उसे प्लेटफॉर्म पर ही छोड़ कर वह फरार हो गया।
रात को 3 बजे स्टेशन पर पहुंची थी ये युवती
संबंधित आर्टिकल्स
Samastipur में आधी रात हमला: घर में घुसे बदमाश, पति-पत्नी पर कहर, एक की जान गई
Rahul Gandhi की ‘वोट अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त से बिहार में शुरू, 23 जिलों से होकर गुज़रेगी
दिल्ली-NCR की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाने पर बहस तेज
SIR विवाद में गरमाी: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, तेजस्वी के आरोपों से बिहार चुनाव में बढ़ी सियासी गर्मी
Samastipur School Bus Accident: समस्तीपुर में स्कूल बस और टेंपो की टक्कर 6 लोग घायल
Samastipur Mahila Constable Died: समस्तीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान महिला कांस्टेबल की मौत
Samastipur News: लड़की ने बताया कि 'हम मधुबनी के सकरी थाना क्षेत्रअन्तर्गत रहने वाले है। मां ने घरेलू कामकाज को लेकर रविवार शाम बहुत डांट लगाई थी। इसके बाद मैं रविवार रात घर से निकल गई और ट्रेन पकड़ कर रात करीब 3 बजे समस्तीपुर स्टेशन पर उतरी थी। ओर यहां प्लेटफॉर्म पर अकेली ही बैठी थी।
घटना के बाद पीड़िता किसी तरह कर के प्लेटफॉर्म पर पहुंची। और यहां पर पुलिस को देखा तो घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिसकर्मी ने अपने पदाधिकारी को इस मामले की पुरी जानकारी दी। फिर पुलिसकर्मी ने प्लेटफॉर्म पर युवती को लेकर के पहचान कराने के लिए पेट्रोलिंग की। तभी वो वेंडर प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर ही पकड़ा लिया गया।
अभी तक नहीं पहुंचे है परिवार वाले
रेल DSP रोशन कुमार गुप्ता ने यह बताया कि 'घटना के बाद परिवार के लोगों को भी सूचना दे दिया गाय। लेकिन अभी तक परिवार के लोग नहीं पहुंचे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती के बयान पर आरोपी वेंडर मोहम्मद लाल के खिलाफ GRP थाने में धारा 376 के तहत प्राथमिकी को दर्ज को दर्ज़ किया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी अभी की जा रही है। DSP ने यह बताया कि पीड़िता को भी मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में सोमवार देर शाम भेजा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:-