KrishnaKumar Kunnath ‘kk’: क्यों आज के दिन गूगल ने दी श्रद्धांजलि, जानें गायक केके की खास कहानी

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

KrishnaKumar Kunnath ‘kk’: दिवंगत गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) ने अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों को दीवाना बना लिया था। आज, 25 अक्टूबर को गूगल ने खास डूडल के जरिए उन्हें याद किया है, क्योंकि इसी दिन 1996 में केके ने प्लेबैक सिंगर के रूप में करियर की शुरुआत की थी। उनके पहले गाने “छोड़ आए हम” से उन्होंने फिल्म ‘माचिस’ में बॉलीवुड में कदम रखा।

केके का संगीतमय सफर


KrishnaKumar Kunnath ‘kk’: 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्मे केके ने किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की और 31 मई 2022 को कोलकाता के नजरुल मंच पर एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे उनका निधन हो गया। उनके अंतिम गानों में एक था “हम रहे या ना रहें कल, कल याद आएंगे ये पल” जो हमेशा उनकी यादों को ताजा रखेगा।

आज का दिन क्यों है खास?


केके का आज न तो जन्मदिन है और न ही पुण्यतिथि, लेकिन आज का दिन उनके करियर के एक मील का पत्थर है। 25 अक्टूबर 1996 को ही उन्होंने फिल्म ‘माचिस’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपने 26 साल के सिंगिंग करियर में उन्होंने 11 भाषाओं में 700 से अधिक गाने गाए हैं।

26 साल का लंबा करियर और सैकड़ों गाने


केके ने अपने करियर में हिंदी, बंगाली, तेलुगु, कन्नड़, और मलयालम जैसी भाषाओं में लगभग 700 गाने गाए। उन्हें 6 फिल्मफेयर नॉमिनेशंस और 2 स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स मिले, जो उनकी अद्वितीय प्रतिभा का प्रमाण हैं।

गुलजार की फिल्म से किया था डेब्यू


केके का बॉलीवुड डेब्यू 1996 में गुलजार की फिल्म ‘माचिस’ के गाने ‘छोड़ आए हम वो गलियां’ से हुआ। इस गाने को हरिहरन, सुरेश वाडकर और विनोद सहगल के साथ गाने का मौका मिला। इस गाने के साथ ही केके को फिल्म इंडस्ट्री में जमने का मौका मिला और उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सेल्समैन से सिंगर तक का सफर


बहुत कम लोग जानते हैं कि संगीत के दीवाने केके ने अपने करियर की शुरुआत एक सेल्समैन के रूप में की थी। बाद में, उनकी पत्नी ज्योति ने उन्हें म्यूजिक में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के एक रूफटॉप कैफे में उनकी परफॉर्मेंस देखकर गायक हरिहरन ने उन्हें फिल्मों में गाने का सुझाव दिया था।

केके की यादें आज भी उनके गानों में जीवित हैं, और उनका यह सफर संगीतप्रेमियों के लिए एक प्रेरणा है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Comments are closed.

< PREV NEXT >