RCB vs RR Live: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की IPL 2025 के 42वें मुकाबले में आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोमांचक टक्कर देखने को मिल रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR) से हो रहा है, जिसमें राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।
RCB vs RR लाइव मुकाबला: पावरप्ले में बिना विकेट के बनाए 59 रन
RCB vs RR Live: RCB scored 59 runs without losing a wicket in Powerplay पावरप्ले यानी पहले छह ओवरों में RCB की शुरुआत शानदार रही। ओपनर्स विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने संयम और आक्रामकता के साथ खेलते हुए स्कोर को बिना कोई विकेट गंवाए 59 रनों तक पहुंचा दिया। 5वें ओवर में दोनों ने मिलकर टीम की हाफ सेंचुरी पूरी की, जिसमें कोहली ने एक शानदार चौका लगाकर इस साझेदारी की अहमियत बढ़ा दी।
फिल सॉल्ट को मिला जीवनदान, फिर भी नहीं कर पाए बड़ी पारी
Phil Salt Got a Lifeline but Couldn’t Capitalize दूसरे ओवर में फिल सॉल्ट को एक बड़ा जीवनदान मिला जब फारूकी की फुल टॉस गेंद पर रियान पराग कैच नहीं पकड़ सके। तब सॉल्ट केवल 1 रन पर थे, लेकिन इस मौके का वे ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। आखिरकार, 7वें ओवर में वे वनिंदू हसरंगा की गेंद पर डीप मिड विकेट पर कैच हो गए और 26 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।
कोहली और सॉल्ट की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप टूटी
Kohli-Salt 61-Run Partnership Broken RCB को पहला झटका 61 रन की साझेदारी के बाद लगा। वनिंदू हसरंगा ने फिल सॉल्ट को आउट कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई। इस साझेदारी ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, जिससे मिडिल ऑर्डर को खेलने के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म मिला।
RCB की प्लेइंग XI में यह खिलाड़ी शामिल
RCB Playing XI: Key Players Featured आज के मुकाबले में RCB की टीम की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। टीम में विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या और रोमारियो शेफर्ड जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। गेंदबाज़ी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल के कंधों पर है।
राजस्थान की टीम में हसरंगा और आर्चर जैसे घातक गेंदबाज़
RR Playing XI: Hasaranga, Archer Lead Bowling Attack राजस्थान रॉयल्स की कमान रियान पराग के हाथों में है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर और नीतीश राणा जैसे बल्लेबाज़ हैं, जबकि गेंदबाज़ी में जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी और वनिंदू हसरंगा जैसे अनुभवी खिलाड़ी विपक्षी टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
हेड टू हेड: बेंगलुरु का होम ग्राउंड, लेकिन राजस्थान का पलड़ा भारी
Head to Head: RR Better at RCB’s Home Ground IPL इतिहास में अब तक RCB और RR के बीच 32 मुकाबले हुए हैं, जिसमें RCB ने 16 और RR ने 14 मैच जीते हैं। हालांकि, बेंगलुरु के होम ग्राउंड पर राजस्थान का प्रदर्शन बेहतर रहा है। अब तक खेले गए 9 मैचों में से 4 में राजस्थान ने जीत दर्ज की है जबकि RCB केवल 3 मुकाबले जीत पाई है। 2 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
टॉस की बात: RCB के कप्तान ने लगातार चौथी बार गंवाया टॉस
Toss Update: RCB Captain Lost Toss for Fourth Time in a Row राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया, जिससे RCB को बल्लेबाज़ी करनी पड़ी। यह RCB के कप्तान रजत पाटीदार के लिए लगातार चौथी बार टॉस हारने का अनुभव रहा है।
विराट कोहली का फॉर्म RCB के लिए उम्मीद की किरण
Virat Kohli’s Form is RCB’s Silver Lining RCB की शुरुआत में कोहली ने जिस तरह से जिम्मेदारी ली और लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे, वह टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला है। फिलहाल वह क्रीज पर टिके हुए हैं और बड़ी पारी की ओर अग्रसर दिख रहे हैं।
RCB vs RR Live: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- Win IPL Free Gift: IPL 2025 वोटिंग शुरू! अपनी फेवरेट टीम को चुनें और जीतें iPhone 16 Pro – अभी वोट करें वरना पछताओगे!
- LSG vs PBKS Dream11 Prediction 2025 Today: जानें कौन बनेगा कप्तान? हेड टू हेड, लाइव स्कोर और हाइलाइट्स की पूरी डिटेल!”
- Allah Ghazanfar: कौन हैं Allah Ghazanfar? 15 वर्षीय अफगानिस्तानी गेंदबाज पर MI ने खर्च किए 4.80 करोड़, जानिए करियर
- Ravichandran Ashwin: रवीचंद्रन अश्विन ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, एक युग का हुआ समापन