India-Pakistan Tension: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की 10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार और चुटीला मोड़ देखने को मिला। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने न केवल इमरान खान का मज़ाक उड़ाया, बल्कि भारत-पाक रिश्तों पर भी कटाक्ष किया।
India-Pakistan Tension: तनाव के बीच सोशल मीडिया पर चुटकी

India-Pakistan Tension को लेकर बीते कुछ दिनों में घटनाएं तेजी से बदल रही हैं। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 6 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर जबरदस्त हमला किया। इसमें कुल 9 आतंकी शिविर तबाह कर दिए गए। इससे पाकिस्तान में खलबली मच गई।
🤭 https://t.co/xjeSNyNAo3 pic.twitter.com/16GCuPQ5eq
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) April 26, 2025
इसी घटनाक्रम के बीच रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इमरान खान की एक तस्वीर पोस्ट की। तस्वीर में इमरान खान जेल में बैठे नजर आ रहे हैं और नीचे लिखा है – “आपने घबराना नहीं है।” इसके कैप्शन में रणवीर ने लिखा, “लगता है इमरान भाई को अब हम ही छुड़ाएंगे।” यह पोस्ट India-Pakistan Tension के माहौल में लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आई।
इमरान खान की जेल में स्थिति
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस समय रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। उन पर देशद्रोह और भ्रष्टाचार से जुड़े कई गंभीर आरोप हैं। मई 2023 के दंगों में उनकी भूमिका पर जांच चल रही है। इमरान ने हाल ही में इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पैरोल पर रिहाई की मांग की थी, जिसमें उन्होंने जेल पर ड्रोन हमले की आशंका जताई।
भारत की सख्त कार्रवाई
India-Pakistan Tension के कारण भारत सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के कई नेताओं और मीडिया चैनलों पर डिजिटल प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें इमरान खान, बिलावल भुट्टो, ख्वाजा आसिफ जैसे नेताओं के X अकाउंट शामिल हैं। इसके अलावा, बलूचिस्तान टाइम्स और बलूचिस्तान पोस्ट जैसे मीडिया पोर्टल्स पर भी रोक लगाई गई है।
https://t.co/4KYycp9QIj pic.twitter.com/1qYQdgVRIA
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) April 22, 2025
भारत ने पाकिस्तान के प्रमुख यूट्यूब चैनलों जैसे डॉन न्यूज, जियो न्यूज, एआरवाई न्यूज, और शोएब अख्तर जैसे व्यक्तियों के चैनलों को भी ब्लॉक कर दिया है। यह कदम भारत विरोधी प्रचार और गलत सूचनाएं फैलाने को रोकने के लिए उठाया गया है।
तनाव के बाद सीजफायर पर सहमति
हालांकि India-Pakistan Tension के बीच एक राहत की खबर भी आई है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान के DGMO ने भारतीय DGMO को फोन कर सीजफायर की पहल की है। अब दोनों देशों के बीच संघर्षविराम लागू कर दिया गया है।
#WATCH | Delhi: Foreign Secretary Vikram Misri says, "Pakistan's Directors General of Military Operations (DGMO) called Indian DGMO at 15:35 hours earlier this afternoon. It was agreed between them that both sides would stop all firing and military action on land and in the air… pic.twitter.com/k3xTTJ9Zxu
— ANI (@ANI) May 10, 2025
धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
इन्हे भी पढ़ें:-
- India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तान ने घुटनों पर आकर मांगी भीख, भारत ने शांति की दी मंजूरी!
- India Pakistan War: पाकिस्तान ने घुटने टेके! भारत के जवाब से हिल गया इस्लामाबाद – अब क्या होगा?
- India Pakistan War: हरियाणा के खेत में गिरा मिसाइल का टुकड़ा! गांव वालों में मचा हड़कंप, देखिए वीडियो
- Viral Video: Youtuber पर ट्रेन में जानलेवा हमला! Hemkunt Express में मौत का सफर – वीडियो बना तो खींच लिया गया पैर!