IB ACIO Result 2025 OUT soon: इंटेलिजेंस ब्यूरो रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

IB ACIO Result 2025 OUT soon: 3 अक्टूबर 2025 को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने नतीजे गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर चेक कर सकेंगे। यह रिजल्ट केवल ऑनलाइन मोड में ही उपलब्ध होगा।

IB ACIO भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में हर साल Central Government Jobs 2025 के अंतर्गत कई पदों पर नियुक्ति होती है। इस साल आयोजित IB ACIO Exam Result देशभर के लाखों उम्मीदवारों के लिए अहम साबित होगा। IB ACIO की लिखित परीक्षा 16, 17 और 18 सितंबर 2025 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और जनरल स्टडीज जैसे विषयों से प्रश्न पूछे गए थे। अब उम्मीदवारों को आगे की चयन प्रक्रिया के लिए टियर-2 में शामिल होना होगा। इस स्तर पर अभ्यर्थियों की लेखन और समझ क्षमता की परख की जाएगी।

रिजल्ट चेक करने का आसान तरीका (How to Check IB ACIO Result Online)

Ib Acio Result 2025 Out Soon, Intelligence Bureau Acio Exam Result, Mha.gov.in Merit List Update
Ib Acio Result 2025 Out Soon: इंटेलिजेंस ब्यूरो रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे करें चेक 6

उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट को आसानी से देखने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले गृह मंत्रालय की वेबसाइट mha.gov.in Result पर विजिट करें। वहां पर “IB ACIO 2025 Result” का लिंक सक्रिय किया जाएगा।

उस लिंक पर क्लिक करके उम्मीदवार को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी। सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका परिणाम दिखाई देगा। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लेना जरूरी है।

यहां ध्यान देने योग्य है कि IB ACIO Merit List भी रिजल्ट के साथ ही जारी की जाएगी। इसमें उन उम्मीदवारों के नाम होंगे जिन्होंने टियर-1 परीक्षा पास कर ली है।

टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू

रिजल्ट जारी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को टियर-2 यानी वर्णनात्मक परीक्षा में शामिल होना होगा। यह परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी, जिसमें निबंध लेखन 30 अंकों का और अंग्रेजी समझ व संक्षेप लेखन 20 अंकों का होगा।

इसके बाद अंतिम चरण टियर-3 यानी ACIO Interview Preparation की बारी आएगी। यह इंटरव्यू 100 अंकों का होगा और इसमें उम्मीदवारों की व्यक्तित्व और तर्कशक्ति की जांच होगी।

इस पूरी प्रक्रिया के बाद ही फाइनल चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को Intelligence Bureau Jobs के तहत नियुक्ति दी जाएगी।

वैकेंसी डिटेल्स और भविष्य की तैयारी

इस बार इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में कुल 3717 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें 1537 पद जनरल कैटेगरी, 442 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 946 पद ओबीसी, 566 पद एससी और 226 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

भर्ती प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को Intelligence Bureau ACIO ग्रेड-II का पद दिया जाएगा। यह नौकरी स्थिर करियर और केंद्रीय सरकार की सुविधाओं के साथ आती है।

जो उम्मीदवार अभी से इंटरव्यू की तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए यह जरूरी है कि वे करेंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल पर खास ध्यान दें। इस तरह वे IB ACIO Selection में आसानी से सफलता हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Neetu Mam Success Story: KD Campus से लेकर SSC Protest तक का सफर, अब सरकार से सीधी टक्कर!

यह भी पढ़ें:- SSC Protest में ‘मर्द होते तो वर्दी पहनते’ पर बवाल! Rakesh Sir Vs Delhi Police – पूरा वीडियो वायरल!”

POLL ✦
0 VOTES

सरकारी नौकरी चयन प्रक्रिया: क्या सच में है निष्पक्ष?

Readers' opinions
No opinions yet — be the first!

For Feedback - support@samastipurnews.in
< PREV NEXT >