Hero Xtreme 125R: हाल ही लांच हुई जबरदस्त पावर पैक बाइक, हीरो ने जस्ट रिसेंटली एक्सट्रीम के सबसे छोटे इंजन वाली बाइक को लॉन्च किया है और ऐसे में यह प्रश्न आता है कि यह बाइक को लेना चाहिए कि नहीं लेना चाहिए इसका माइलेज कितना हो सकता है इसका ऑनरोड प्राइस कितना होगा तो यह सारी डिटेल्स के बारे में इस पोस्ट आर्टिकल में आपको Hero Xtreme 125R ( हीरो एक्सट्रीम 125R ) के बारे पूरी जानकारी मिलने वाली है
Hero Xtreme 125R design
तो सबसे पहले हम बताने वाले हैं Hero Xtreme 125R के डिजाइन एंड उसके लुक के बारे में मेरा पर्सनल ओपिनियन के हिसाब से इसकी डिजाइनिंग काफी अच्छी है अट्रैक्टिव है शार्प डिजाइन और बोल्ड लुक में यह बाइक बहुत ही अच्छी लगती है खास करके जब आप इस बाइक को अपने सामने देखोगे तो आप भी इसका दीवाना बनने वाले हो , और इसका स्पोर्टी लुक आप लोगों को भी पसंद आएगा बिल्ड क़्वालिटी काफी अच्छी है और इस बाइक में फाइबर बॉडी पार्ट्स मिल जाएंगे अगर आपको एक अच्छी लुक वाली बाइक चाहिए तो यह बाइक एक अच्छी चॉइस हो सकती है
Hero Xtreme 125R engine
Hero Xtreme 125R में आल नई 125cc का इंजन मिल जाएगा जिसकी एक्सीलरेशन स्पीड हीरो के हिसाब से बहुत ही फ़ास्ट है इसके अंदर आपको 124.7cc सीसी का एयर कूल इंजन मिल जाएगा जो कि पावर प्रोड्यूस करता है 11.4 bhp का और 10.5 NM जनरेट करता है और इस बाइक के अंदर आपको पांच गियर्स मिल जाएंगे इंजन इसका स्मूथ है और गियर्स भी स्मूथली शिफ्ट होते हैं
लेकिन इस बात में तो कोई भी शक नहीं है कि इसका इंजन स्मूथ है और इसके गियर्स भी बहुत ही स्मूथली शिफ्ट होते हैं, Hero Xtreme 125R बाइक की टॉप स्पीड जो है वह बहुत ही अच्छी है जिस प्रकार एक 125 सीसी की बाइकमें होना चाहिए इसका पिकअप अच्छा है और आपको यह बाइक चलाने में मजा भी आएगा,
Hero Xtreme 125R mileage
Hero Xtreme 125R माइलेज कितना डिलीवर करेगी वैसे टेस्ट में यह बाइक ने 66 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज डिलीवर किया था अगर आप लोग इसको रियल वर्ल्ड कंडीशन में चलाओगे तो आपको कितना माइलेज दे सकती है तो माइलेज तो डिपेंड करता है आप लोगों की राइडिंग स्टाइल के हिसाब से लेकिन एक एवरेज एस्टीमेट तो इसका माइलेज जा सकता है 55 – 60 किलोमीटर के बीच में और कुछ लोग अगर इसको सही तरीके से चलाए तो शायद उन लोगों को 60 प्लस तक का माइलेज भी मिल सकता है ,
Hero Xtreme 125R Features
अब जान लेते है की Hero Xtreme 125R में मिलने वाले सभी खास फीचर्स के बारे मे इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिल जाएगा ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सेम है जो आप लोगों को Hero Xtreme 160r के अंदर मिलता है लेकिन एक 125 सीसी की बाइक में आप लोगों को फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , स्पीड आरपीएम , टाइम ट्रिप मीटर , फ्यूल गेज ऑडोमीटर , और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर जैसे फीचर्स मिल जाएंगे इसके अंदर एलईडी डीआरएस , प्रोजेक्टर हेड लैंप , एलईडी टेल लाइट और एलईडी सिगनल इंडिकेटर्स भी मिल जाएंगे जिसके वजह से यह बाइक फुल एलईडी बाइक बन जाती है ,
साथ ही इस बाइक में दो मॉडल्स मिल जाएंगे पहला है आईबीएस ब्रेकिंग वाला और दूसरा है एबीएस ब्रेकिंग वाला एक 125 सीसी की बाइक के अंदर आप लोगों को एबीएस भी मिल जाएगा जिसके वजह से यह बाइक और भी ज्यादा सेफ हो जाती है और अगर आप लोगों को एक ऐसी बाइक चाहिए जो ज्यादा सेफ्टी प्रोवाइड करे सो डेफिनेटली एक 125 सीसी की बाइक में यह बाइक सबसे बेस्ट होगी ,
फ्रंट एंड रियर दोनों में भी 17 इंच के और पीछे के टायर की साइज थोड़ी सी वाइड है जिसके वजह से थोड़ी सी एक्स्ट्रा और बेटर ग्रिप भी मिल जाएंगी साथ ही Hero Xtreme 125R बाइक में मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिल जाएगा जिसके वजह से राइडिंग क़्वालिटी और भी ज्यादा इंप्रूव हो जाएगी
Hero Xtreme 125R seating position and seat hight
सीट हाइट एवरेज है 794mm और इसकी सीटिंग पोजीशन सेम है जैसे एक्सट्रीम 160r रिलैक्स और स्पोर्टी और सबसे बेस्ट बात यह है कि इसकी सीट सॉफ्ट है यह बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस है 180 mm का और इसका वेट है 136 kg का |
क्या आपको यह बाइक लेनी चाहिए कि नहीं यह बाइक दिखने में बहुत अच्छी लगती है इसके अंदर एक अच्छा इंजन मिल जाता है जिसके वजह से मैं आप लोगों को बोलूंगा कि डेफिनेटली आप लोगों को यह बाइक के लिए जाना चाहिए
अन्य पढ़ें –
- 2023 KTM RC 125 Style: आपको दीवाने बना देगा यह नया अवतार, BMW के साथ!
- मात्र ₹45,000 में Maruti 800 को Rolls Royce में बदला गया, पूरी वीडियो देखें
- 2024 Kawasaki Ninja ZX-6R के लिए ज्यादा इंतजार करना होगा, डिटेल्स सामने आईं
- नवरात्रि के मौके पर Royal Enfield Classic 350 को सिर्फ 10,999 रुपए की डाउन पेमेंट से खरीदें