Bihar Education: अंडा चोर गुरुजी का कारनामा, MDM का अंडा झोले में भरकर ले जाते दिखे हेडमास्टर; शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शन

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

हाजीपुर: बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस. सिद्धार्थ की सख्ती का असर अब स्पष्ट नजर आ रहा है। शिक्षकों द्वारा की जा रही गड़बड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। वैशाली जिले के लालगंज इलाके से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक स्कूल के हेडमास्टर मिड डे मील (MDM) योजना का अंडा घर ले जाते हुए कैमरे में कैद हो गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

ग्रामीणों ने जताया विरोध

घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय, रिखर प्रखंड लालगंज की है। वायरल वीडियो में देखा गया कि हेडमास्टर साहब अंडे का ट्रे झोले में रखकर घर ले जा रहे थे। स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि ये अंडे बच्चों के लिए दिए जाते हैं, न कि हेडमास्टर के घर जाने के लिए। इसके बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने की कोशिश की।

जांच में आरोप सही पाए गए

जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) के निर्देश पर एक जांच टीम गठित की गई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कड़ा एक्शन लेते हुए हेडमास्टर के निलंबन का आदेश दिया है और 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है। अधिकारियों ने साफ कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित हेडमास्टर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग की सख्ती से हड़कंप

बिहार शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस. सिद्धार्थ की सख्ती के चलते शिक्षकों और अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। केके पाठक के बाद अब एस. सिद्धार्थ का असर दिख रहा है, जिससे शिक्षकों में डर का माहौल है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >