Fake Loan App से हो जाएं सावधान, वरना गंवा बैठेंगे मेहनत की कमाई 

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

आज के समय में अधिकांशत लोग ऑनलाइन घर बैठे बैठे लोन ऐप की सहायता से इंस्टेंट लोन लेने के बारे में सोचते हैं। मगर ऐसे में आज के समय में कई सारी ऐसी फेक लोन ऐप हैं , जो कि फर्जी तरीके से यूजर्स का डाटा लेकर उनके साथ स्कैम कर रही हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर McAfee की ओर से 15 फेक लोन एप्स की लिस्ट जारी की गई हैं। ऐसे में अगर आप भी लोन ऐप से लेने के लिए लोन एप्स का इस्तेमाल करते हैं, तो इन एप्स के बारे में आपको जान लेना चाहिए, अन्यथा आपको भी भविष्य में कभी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता हैं।

Fake Loan App

फेक लोन एप का जंजाल पूरे देश में फैला हुआ हैं। अक्सर लोग फेक लोन एप्स के कारण ठगी का शिकार बन रहे हैं एवं कई सारे लोगों का पर्सनल डाटा भी चोरी हो रहा हैं। अगर आप फेक लोन एप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं, तो आपका डाटा चोरी हो सकता हैं। पिछले कुछ महीनो में फेक लोन एप्स लगातार लोगों को अपने जाल में फंसा कर , उन्हें ठगी का शिकार बना रही हैं। आज के समय में कई सारे ऐसे एप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं ,जो कि बिना किसी वेरिफिकेशन के सीधे तौर पर लोन उपलब्ध करवाने का दावा करती हैं।

मगर वह किसी भी तरह की कोई भी उपलब्ध न करवा कर यूजर्स को अपने जंजाल में फसती हैं , जिसके जरिए उन्हें स्कैन का शिकार बनती हैं। बीते कुछ महीनो से लगातार इस तरह के फेक लोन एप्स का शिकार अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग लोग हो रहे हैं। ऐसे में ही लोगों को इन लोन एप्स से बचाने के लिए एक रिपोर्ट जारी की गई हैं , जिसके अंतर्गत सभी फेक लोन एप्स की लिस्ट जारी की गई हैं। ये लोन एप्स लोगों को लोन देने का काम नहीं करती हैं, मगर उन्हें सीधा तौर पर अपने जाल में फसाने का काम करती हैं।

खतरे में पड़ सकता है प्राइवेसी 

फेक लोन एप्स यूजर के डाटा को चोरी करती हैं और इस डाटा को अलग-अलग स्कैम के रूप में उपयोग करती है। इन लोन एप्स के जरिए यूजर्स का डाटा चोरी करके उसका सीधे तौर पर दुरुपयोग किया जाता हैं। इससे आपके फोन की सिक्योरिटी में कमजोर होती हैं। कई सारे ऐसे फेक लोन सब ऐप्स हैं , जिन्हें 8 मिलियन से भी ज्यादा लोग गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी इस तरह की कोई भी एप्स अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर चुके हैं, तो उसे जितना जल्द हो सके डिलीट कर दें अन्यथा आपको भी ठगी का शिकार बनाया जा सकता है।

सिक्योरिटी के लिए खतरा है ये लोन एप्स 

McAfee की ओर से फेक लोन एप्स की लिस्ट जारी की गई हैं। इन एप्स एप्स का इस्तेमाल अगर आप भी लोन लेने के लिए अपने मोबाइल फोन में किए हैं, तो आप जल्द ही इसे डिलीट कर दें। ये लोन एप्स आपके मोबाइल फोन के पर्सनल डाटा कॉल मैसेज कैमरा माइक्रोफोन लोकेशन जैसे डिटेल को सीधे तौर पर एक्सेस करके आपके नीचे इनफॉरमेशन चुराकर गलत तरीके से इस्तेमाल करती हैं , जिससे कि आपको भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

फेक लोन एप्स की लिस्ट 

McAfee संस्थान की ओर से फेक लोन एप्स की लिस्ट जारी की गई हैं‌। अगर आपकी इनमें से किसी भी लोन एप्स को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर चुके हैं,  तो जल्द ही उसे डिलीट कर दें,  वरना आपको भी स्कैम का शिकार या फिर आपके पर्सनल डाटा को लिक कर सकते हैं।

  • Kreditu Uang Online 
  • RapidFinance
  • Huayna Money
  • EcoPret Pret En Ligne
  • IPrestamos : Rapido
  • Cash Loan-Vay tien
  • Dana Kilat Pinjaman kecil
  • Credit Easy
  • Prestamo RupiahKilat
  • PretPourVous

Read more :- YouTube Premium के लिए नहीं खर्च करना पड़ेगा पैसा, बिना ऐड्स के ऐसे उठाए मजा

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar

Leave a Comment