Glow Like a Diva! ये Diwali Makeup Guide बना देगा आपकी दिवाली और भी ग्लैमरस

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Diwali Makeup Guide: इस दिवाली हर कोई अपनी स्किन को ग्लोइंग और फ्रेश दिखाना चाहता है। त्योहारों का मौसम जैसे-जैसे नज़दीक आता है, वैसे-वैसे महिलाएं अपने मेकअप और स्किनकेयर रूटीन को लेकर एक्साइटेड रहती हैं। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक संपूर्ण Diwali Makeup Guide, जो आपको घर बैठे ही परफेक्ट फेस्टिव लुक पाने में मदद करेगा।

दीवाली मेकअप स्टेप बाय स्टेप गाइड

दिवाली पर खूबसूरत दिखने की शुरुआत होती है आपकी स्किन से। सबसे पहले चेहरा अच्छे फेसवॉश से क्लीन करें और फिर हल्का मॉइस्चराइज़र लगाएँ। यह स्टेप glowing skin tips for Diwali में सबसे अहम है क्योंकि साफ और हाइड्रेटेड स्किन पर मेकअप लंबे समय तक टिकता है।

इसके बाद प्राइमर लगाएं ताकि मेकअप स्मूथ दिखे। फाउंडेशन अपनी स्किन टोन के हिसाब से चुनें और ब्यूटी ब्लेंडर से अच्छे से ब्लेंड करें। अब कंसीलर लगाकर डार्क सर्कल्स या दाग छिपाएं। दिवाली पार्टी या पूजा के लिए festive makeup tips यही कहते हैं कि ज्यादा हैवी मेकअप से बचें और नैचुरल ग्लो को बरकरार रखें।

आइशैडो में गोल्डन, कॉपर या रोज़ शेड का इस्तेमाल करें क्योंकि ये लाइट्स में खूबसूरती से उभरते हैं। आईलाइनर और मस्कारा से आंखों को डिफाइन करें और अंत में हल्का ब्लश व हाइलाइटर लगाएं ताकि चेहरा दमक उठे।

Natural Glowing Look Tips (नेचुरल ग्लोइंग लुक टिप्स)

यदि आप नैचुरल ब्यूटी पसंद करते हैं तो natural glowing makeup for Diwali परफेक्ट रहेगा। इसके लिए पहले चेहरे पर एलोवेरा जेल या रोज़ वॉटर लगाएं जिससे स्किन हाइड्रेट हो। यह स्टेप दिवाली की रात तक आपकी स्किन को फ्रेश रखेगा।

इसके बाद हल्का टिंटेड मॉइस्चराइज़र या बीबी क्रीम लगाएं। इससे मेकअप लाइट रहेगा और फेस पर नैचुरल ब्राइटनेस आएगी। होंठों के लिए पिंक या न्यूड शेड चुनें। यह ट्रिक आजकल की simple Diwali makeup tutoriali में खूब पसंद की जाती है क्योंकि यह सॉफ्ट लुक देती है।

एक और जरूरी बात अपने फेस को सेट करने के लिए ट्रांसलूसेंट पाउडर का इस्तेमाल करें। इससे मेकअप ऑयली नहीं लगेगा और लाइट्स में स्किन नैचुरल दिखेगी। यह तरीका उन लोगों के लिए बेस्ट है जो how to do Diwali makeup at home जानना चाहते हैं।

दीवाली पर लोंग-लास्टिंग ग्लो कैसे पाएं

दिवाली पर स्किन का निखार सिर्फ मेकअप से नहीं आता, बल्कि हेल्दी स्किन केयर से भी जुड़ा होता है। इसीलिए कुछ दिन पहले से स्किन की सही देखभाल शुरू करें। रात में सोने से पहले फेस पर सीरम लगाएं और दिन में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।

Diwali makeup secrets for radiant skin में यह सबसे जरूरी स्टेप है कि पानी खूब पिएं और हेल्दी डाइट फॉलो करें। ग्लोइंग लुक पाने के लिए फलों और हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करें।

यदि आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो मेकअप से पहले एक पैच टेस्ट जरूर करें। इससे किसी एलर्जी की संभावना नहीं रहेगी। दिवाली पार्टी से पहले फेस शीट मास्क लगाना भी एक स्मार्ट ट्रिक है, जो best Diwali makeup tips for glowing skin में शामिल है।

मेकअप एक्सपर्ट की राय

मेकअप एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिवाली जैसे फेस्टिव सीजन में Diwali makeup ideas तभी परफेक्ट लगते हैं जब आप लाइटिंग और आउटफिट के हिसाब से लुक चुनें। अगर आप ट्रेडिशनल साड़ी पहन रही हैं तो गोल्डन टच वाला मेकअप बेस्ट रहेगा, वहीं इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के लिए पेस्टल टोन या ग्लॉसी लिप्स परफेक्ट रहेंगे।

हर साल Diwali makeup guide में ये ट्रेंड दोहराया जाता है कि चेहरे पर ज्यादा प्रोडक्ट्स लगाने से बचें और फोकस रखें नैचुरल ग्लो पर। इसी तरह glowing skin को रेगुलर स्किनकेयर रूटीन के साथ जोड़ें ताकि मेकअप सिर्फ बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी निखार दे।

यह भी पढ़ें:- Diwali Outfit Ideas For Women: दिवाली पर पहनें ऐसे आउटफिट्स जो आपको देंगे रॉयल और ट्रेंडी लुक – देखें लिस्ट!

यह भी पढ़ें:- Diwali Decoration Ideas: इस साल घर को चमकाने के 5 ट्रेंडिंग तरीके, जिन्हें देखकर सब कहेंगे WOW!

POLL ✦
0 VOTES

दीवाली मेकअप: आपकी पहली पसंद, नैचुरल या ग्लैमरस?

Readers' opinions
No opinions yet — be the first!

For Feedback - support@samastipurnews.in
< PREV NEXT >