BEGUSARAI: बेगूसराय न्यूज़ में मंगलवार को बड़ा बवाल हुआ जब बेगूसराय सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जोरदार हंगामा किया। इससे अस्पताल में भगदड़ जैसे हालात बन गए और डॉक्टर और नर्स भागे।
इलाज में लापरवाही के चलते युवक की मौत
जानकारी के मुताबिक, ठाकुरी चक के रहने वाले प्रियांशु कुमार, जो 20 वर्षीय युवक था, पिछले चार दिनों से बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती था। पैर में चोट के इलाज के दौरान इलाज में लापरवाही का आरोप है कि प्रियांशु को गलत इंजेक्शन दिया गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गुस्साए परिजनों का अस्पताल में हंगामा, डॉक्टर और नर्स भागे
प्रियांशु की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने बेगूसराय सदर अस्पताल में जोरदार हंगामा किया। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया, जिसके बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई और वहां तैनात डॉक्टर और नर्स भागे।
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों का न्याय की मांग
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। परिजनों का आरोप है कि अगर समय पर सही इलाज मिलता तो प्रियांशु की मौत न होती। इस घटना ने एक बार फिर से बिहार न्यूज़ में स्वास्थ्य सेवाओं की खामियों को उजागर किया है।
इसे भी पढ़े :-
- Samastipur में संदिग्ध हालात में मिला विवाहिता का शव: पति ने मां और बहन पर हत्या का लगाया आरोप
- पूर्णिया एयरपोर्ट: बड़ी खुशखबरी, बिहार सरकार ने उठाया अहम कदम, डीएम ने की समीक्षा बैठक
- बिहार न्यूज़: कैमूर में खड़ी ट्रक से टकराई कार, दो की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
- पटना के 48 शिक्षकों पर नकली सर्टिफिकेट का आरोप, 17 प्रखंडों में चल रही जांच
- Girlfriend से भागकर की थी शादी, Kidnapping के Charge में Youth को Jail के अंदर मिली Death