सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में दुर्गा पूजा के दौरान अपराधियों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए पूर्व बीडीसी (पंचायत समिति सदस्य) हरेलाल राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना आकोढीगोला थाना क्षेत्र के चांदी गांव की है, जहां बाइक सवार बदमाशों ने हरेलाल राय पर उस वक्त हमला किया जब वे अपनी भाभी के साथ बगीचे से बाइक पर घर लौट रहे थे। इस निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
हत्या के बाद इलाके में तनाव
वारदात की जानकारी मिलते ही रोहतास के एसपी रौशन कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया। बताया जाता है कि हरेलाल राय को पहले डेहरी के जमुहार स्थित मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सियासी रंजिश की आशंका
हत्या के पीछे सियासी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। हरेलाल राय, जो 2011 से 2015 तक पंचायत समिति सदस्य थे, अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जाते थे। उनके बेटे बजरंगी कुमार ने कहा कि उनके पिता की हत्या किसी पुरानी दुश्मनी का नतीजा है। पिछले दो बार के पंचायत चुनावों में हार के बाद से उनकी दुश्मनी बढ़ी हुई थी।
बजरंगी ने कहा, “पापा बगीचा से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। किसी ने उनसे दुश्मनी निकाली है।”
पुलिस जांच में जुटी
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि घटना के वक्त हरेलाल राय के साथ परिवार की महिलाएं भी थीं। पुलिस को मामले से जुड़े अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
एसपी रौशन कुमार ने कहा, “पूर्व बीडीसी हरेलाल राय को घात लगाए बदमाशों ने गोली मार दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश होगा।”
यह घटना दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है और गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने की कोशिश में लगी है।
इसे भी पढ़े:-
- जहानाबाद: दुर्गा मेला में फायरिंग, पुलिसकर्मी सहित दो लोग घायल
- अब विदेश यात्रा होगी आसान: जल्द शुरू होगी पटना एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं
- समस्तीपुर में दुर्गा पूजा के दौरान बदमाशों की फायरिंग से मची भगदड़, जानें क्या हुआ आगे
- बांका में तेज रफ्तार का कहर: बाइक-ऑटो की टक्कर में 7 लोग घायल, एक महिला की मौत
- लोन से छुटकारा पाने के लिए पति का खौफनाक कदम: पत्नी की हत्या कर खुद पहुंचा अस्पताल, बोली कहानी निकली झूठ