CBSE Results 2025 Viral Post: नमस्कार मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से आपको बताते चले की CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी नोटिस तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि रिजल्ट 6 मई को जारी किया जाएगा। इस वायरल पोस्ट को देखकर छात्र, अभिभावक और शिक्षक वर्ग में भ्रम की स्थिति बन गई है। लेकिन अब CBSE ने इस वायरल नोटिस पर चुप्पी तोड़ते हुए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है।
CBSE Results 2025 Viral Post In Hindi: क्या है वायरल नोटिस की सच्चाई?
वायरल हो रहे इस कथित CBSE नोटिस में लिखा है कि CBSE 10वीं का रिजल्ट 6 मई 2025 को जारी होगा, जिसे 2 मई के एक पत्र के रूप में प्रसारित किया गया। हालांकि, CBSE ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि यह पत्र पूरी तरह से फर्जी है और इसे बोर्ड द्वारा जारी नहीं किया गया है।
🚫 Fake News Alert 🚫
— CBSE HQ (@cbseindia29) May 4, 2025
A letter dated 2nd May 2025 is being circulated on social media.
This letter is FAKE. It has not been issued by CBSE.
No official announcement has been made regarding the declaration of Class X/XII 2025 results.
📌 We urge students, parents, and… pic.twitter.com/Jg7pLF2qGl
CBSE ने अपने ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि अभी तक कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम की कोई भी ऑफिशियल डेट तय नहीं की गई है। बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों को चेतावनी दी है कि वे सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in से ही जानकारी प्राप्त करें और किसी भी अफवाह या वायरल पोस्ट पर भरोसा न करें।
CBSE 10th 12th Result 2025: कहां और कैसे देखें रिजल्ट?
जब भी CBSE Board Result 2025 जारी होगा, छात्र निम्नलिखित प्रक्रिया से अपना रिजल्ट देख सकेंगे:
- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं।
- CBSE Class 10th/12th Result लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपकी मार्कशीट दिखाई देगी, जिसे PDF में डाउनलोड करें।
- भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।
CBSE Results 2025: DigiLocker और UMANG ऐप से भी मिलेगा रिजल्ट
CBSE छात्रों के लिए डिजिटल सुविधा भी उपलब्ध कराता है। छात्र अपने मार्कशीट और सर्टिफिकेट को DigiLocker ऐप या UMANG ऐप के जरिए भी प्राप्त कर सकते हैं। ये दोनों ऐप्स गवर्नमेंट ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित हैं और आपकी मार्कशीट को सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं।
CBSE Results 2025 Viral Post In Hindi: धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
यह भी पढ़ें:-
- CBSE Results 2025 Offline Check: रिजल्ट चेक करना हुआ आसान, वेबसाइट डाउन हो तो अपनाएं ये तरीके (How to Check CBSE Result Offline)
- WBCHSE 12th Result 2025 का इंतज़ार खत्म – ये लिंक खोलते ही स्क्रीन पर दिखेगा आपका नतीजा!
- MBOSE Meghalaya Board 12th Result 2025: मेघालय बोर्ड का रिजल्ट हुआ लीक? 5 मई को आएगा बड़ा अपडेट – यहां देखें सच्चाई!
- CBSE 12th Result Date 2025 कब आएगा? यहाँ देखें सबसे पहले डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट डेट का बड़ा अपडेट!