Bike Stunt Viral Video: आपको बताते चले की 24 जुलाई 2025 को एक खतरनाक बाइक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक अपनी बाइक पर स्टॉपी स्टंट दिखाने की कोशिश करता है। लेकिन एक पल में ही सब उल्टा पड़ जाता है और स्टंट उसे भारी पड़ जाता है। रील में हीरो बनने की चाहत में युवक सड़क पर गिर जाता है और पीठ पर बाइक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो जाता है।
रील्स और लाइक्स का जूनून बना खतरा
आजकल सोशल मीडिया पर रील्स बनाने की होड़ में लोग अपनी जान तक दांव पर लगाने लगे हैं। लाइक्स और फॉलोअर्स की चाह में ऐसे स्टंट्स करना आम हो गया है। इस वायरल वीडियो में यही जुनून नजर आता है। युवक ने स्टंट करते हुए अपनी बाइक का पिछला पहिया ऊपर उठाने की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ गया और बाइक समेत वह जमीन पर गिर गया।
Bike Stunt Viral Video में दिखा हादसे का नजारा
वीडियो की शुरुआत में साफ दिखता है कि सड़क खाली है और युवक बाइक से तेजी से आता है। अचानक वह स्टॉपी मारता है यानी आगे का पहिया जमीन से उठा रहता है और पीछे का ऊपर। लेकिन इस प्रयास में बाइक का संतुलन बिगड़ जाता है और वह पीछे गिर जाता है।
रील के चक्कर में रीढ़ की हड्डी तोड़ ली..
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) July 23, 2025
स्टंट करने का नतीजा यही होता है, सफल कम सफाया ज्यादा कर देता है😄 pic.twitter.com/smnj3RcqdH
वीडियो के अगले हिस्से में वही युवक अस्पताल के बेड पर लेटा नजर आता है। यह ट्रांजिशन दिखाता है कि रील बनाने की कोशिश कितनी महंगी पड़ सकती है।
क्या कहते हैं लोग इस वायरल वीडियो पर?
यह वीडियो X (पहले ट्विटर) पर @NazneenAkhtar23 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। हजारों लोग इसे देख चुके हैं। एक यूजर ने लिखा – “बाइक स्टंट क्लिप तो बन गई लेकिन कमर तुड़वा बैठा!” दूसरे यूजर ने कहा – “ऐसे ही लोगों की वजह से पूरा बाइकिंग कम्युनिटी बदनाम होती है।”
लोगों ने इस वीडियो को Trending Stunt Video और Amazing Stunt Video कहकर शेयर किया है।
बाइक स्टंट करते समय रखें सावधानी
भारत में बाइक स्टंट करना कोई नई बात नहीं है, लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसे स्टंट पब्लिक प्लेस पर करना गैरकानूनी और खतरनाक है। यह न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा बन सकता है।
इस तरह के Viral Stunt Video अक्सर एक चेतावनी बनकर सामने आते हैं कि हमें सोच-समझकर ही कोई भी स्टंट करना चाहिए।
सोशल मीडिया के दौर में Bike Amazing Stunt और एडवेंचर का आकर्षण युवाओं को अपनी ओर खींचता है। Stunt video बनाने की चाह युवाओं में एक्सपोजर और पहचान की भूख को दर्शाता है। लेकिन यह मानसिकता खतरे को नजरअंदाज कर देती है।
इससे पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे
इससे पहले भी Trending Stunt Video में हमने देखा है कि स्टंट के दौरान युवाओं की जान पर बन आई। नोएडा, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में कई केस दर्ज हो चुके हैं जहां स्टंट्स के चक्कर में गंभीर चोटें लगीं।
Bike Stunt Viral Video एक बार फिर से सबक देता है कि स्टंट करते समय लाइक्स और व्यूज के पीछे नहीं भागना चाहिए। सेफ्टी गियर और सही जगह का चयन बेहद जरूरी है।
धन्यवाद मैं सौरभ ठाकुर samastipurnews.in से और आपको ऐसे ही लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे वेबसाइट को फॉलो करें और हमारे आदर्श सोशल मीडिया पर जाकर हमें फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Pune School Girl Viral Video: पुणे में स्कूल से लौट रही छात्रा पर सिरफिरे का हमला – वीडियो वायरल
- Stunt On Bullock Cart Viral Video: देसी बंदे ने बैलगाड़ी पर किया ऐसा स्टंट कि देखने वालों के होश उड़ गए!
- ISKCON Restaurant Viral Video: ISKCON रेस्टोरेंट में चिकन खाते पकड़ा गया शख्स, भड़के भक्त बोले- ये साज़िश है!
- Child Playing With Giant Python: विशालकाय अजगर के साथ खेलता बच्चा, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल