बिहार: रिटायर्ड दरोगा के घर से चला अवैध धंधा, छापेमारी में चौंकाने वाले सामान बरामद, दो महिलाएं हिरासत में

By
On:
Follow Us

Samastipur News Bihar

मोतिहारी – बिहार के मोतिहारी में पुलिस की छापेमारी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा के घर में अवैध गतिविधियां संचालित हो रही थीं। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो महिलाओं समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है और भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि रिटायर्ड दरोगा के घर से अवैध धंधा संचालित हो रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर प्रशिक्षु डीएसपी मधु कुमारी और मो वसीम फिरोज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोतिहारी के रेल लाइन के पास अगरवा मुहल्ले में छापा मारा। पुलिस दरवाजा बंद देखकर बैक डोर से अंदर गई, और वहां का नजारा देख दंग रह गई।

क्या मिला पुलिस को छापेमारी में?

छापेमारी के दौरान, पुलिस ने घर से भारी मात्रा में कंडोम, आपत्तिजनक दवाएं, अश्लील किताबें और कई शक्तिवर्धक दवाएं बरामद कीं। इसके अलावा, दो महिलाएं मौके पर पाई गईं। इनमें से एक महिला खुद को दरोगा की पत्नी बता रही थी, जबकि दूसरी खुद को किराएदार बता रही थी। दोनों महिलाओं ने अपना नाम गलत बताया, जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया।

आरोपी के घर से चेक बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस को बैंक ऑफ बड़ौदा के दो चेक भी मिले, जिन पर विकास तिवारी नामक व्यक्ति के हस्ताक्षर थे। एक चेक में एक लाख रुपये और दूसरे में दो लाख रुपये भरे गए थे। पुलिस ने इन चेक्स को जांच के लिए जब्त कर लिया है।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

मोतिहारी पुलिस ने रिटायर्ड दरोगा एसएन शर्मा, बबिता कुमारी और चांद तारा खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in
Samastipur News Bihar