किसान की खेत में कुदाल से पीट-पीटकर हत्या, कपड़े भी लेकर फरार हुए हत्यारे

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

फुलवारी शरीफ (पटना): पटना जिले के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के नवादा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 48 वर्षीय किसान प्रभात प्रसाद ऊर्फ सुदामा की कुदाल के बेंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह घटना तब हुई जब प्रभात प्रसाद अपने धान के खेत में रात को पानी पटवन करने गए थे। हत्यारों ने उनकी निर्मम तरीके से पिटाई करने के बाद, उनके शरीर से कपड़े तक निकाल लिए और मौके से फरार हो गए। घटनास्थल पर अपराधियों का एक गमछा छूट गया, जो जांच का एक अहम सुराग बन सकता है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

Leave a Comment

< PREV NEXT >