गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक चौकीदार की अज्ञात अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। यह घटना सोनवलिया बांध के पास उस समय हुई जब चौकीदार झमिंद्र राय शादी समारोह से लौट रहे थे। हत्या के बाद अपराधी शव को बांध पर छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी जैसे ही सुबह क्षेत्र में फैली, सनसनी मच गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी।
चौकीदार की हत्या से परिवार और पंचायत में आक्रोश
झमिंद्र राय बैकुंठपुर थाने में चौकीदार के पद पर कार्यरत थे। परिजनों के अनुसार, वह सोमवार शाम को शादी समारोह में शामिल होने गए थे, लेकिन लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
इस हत्या ने बंगरा पंचायत के लोगों को गहरे आक्रोश में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पुलिस खुद सुरक्षित नहीं है तो आम लोग किस तरह सुरक्षित रह सकते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि चौकीदारों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है, जबकि उन्हें शराब तस्करी जैसी गंभीर घटनाओं को रोकने के लिए तैनात किया जाता है। लोगों को आशंका है कि मुखबिरी के शक में अपराधियों ने चौकीदार की हत्या की हो।
इसे भी पढ़े :-
- Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में राजस्व कर्मी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा