कोर्ट परिसर में सरेआम पिटाई: कटिहार में अधिवक्ता पिता-पुत्र ने की युवती की बेरहमी से मारपीट

By
Last updated:
Follow Us

कटिहार में एक अधिवक्ता पिता और उनके पुत्र द्वारा एक युवती की सरेआम पिटाई का मामला सामने आया है। यह घटना कोर्ट परिसर में हुई, जहां दोनों ने युवती पर बेरहमी से हमला किया। इस शर्मनाक कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में नजर आए अधिवक्ता

वायरल वीडियो में काले कोट पहने पिता-पुत्र युवती को लाठियों और थप्पड़ों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना का दावा किया जा रहा है कि यह डीसीएलआर कोर्ट के सामने हुआ। हालांकि, इस वीडियो की सत्यता की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।

तमाशबीन बने लोग

इस दौरान कोर्ट परिसर में उपस्थित लोग सिर्फ तमाशा देखते रहे। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाना जारी रखा, जबकि पिटाई होती रही। यह देखकर लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल बना हुआ है कि कानून का ज्ञान रखने वाले अधिवक्ता इस प्रकार की हिंसा में लिप्त हैं।

घटना पर चर्चाएं

इस घटना के बाद कटिहार में अधिवक्ताओं के बीच विभिन्न चर्चाएं चल रही हैं। खासकर तब जब एक कानून-जानकार व्यक्ति द्वारा ऐसी बर्बरता की गई हो। घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से कानून के प्रति लोगों की सोच पर सवाल उठाता है।

इसे भी पढ़े :-

Sonu Kumar

नमस्कार दोस्तो, मेरा नाम है सोनू कुमार और आप देख रहे है समस्तीपुर न्यूज, जहां हमारा काम नेशनल,इंटरनेशनल और बिहार के न्यूज को सबसे पहले आपतक पहुंचना है, ताकि आपको देश दुनिया की पल पल की खबर मिल सके ।धन्यवाद

For Feedback - support@samastipurnews.in