बिहार न्यूज: समस्तीपुर में बाइक सवार बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Available As - Preferred Source On Google
Latest News

समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार रात एक महिला को गोली मार दी। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

महिला का बयान

घटना के अनुसार, महिला रोसरा से हथौड़ी थाना क्षेत्र के भटोरा गांव जा रही थी। महिला ने बताया कि वह ऑटो से यात्रा कर रही थी, लेकिन रोसरा में ऑटो वाले से विवाद होने के बाद उसने ऑटो छोड़ दिया। इसके बाद वह पैदल ही भटोरा गांव के लिए चल पड़ी। तभी नरसिंभा चौक के पास बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे गोली मार दी। महिला ने जब गोली लगने के बाद झनझनाहट महसूस की और खून बहने लगा, तो वह वहीं गिर पड़ी। उसके बाद लोगों ने मदद की और उसे शिवाजी नगर पीएसी में भर्ती कराया। यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।

पुलिस की कार्रवाई

जांच अधिकारी, डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बदमाशों ने महिला को गोली क्यों मारी। पुलिस ने महिला का बयान लेने के लिए दरभंगा भेजने का आदेश दिया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस दोषियों को पकड़ने के प्रयास में जुटी है।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

आपका सवाल गुरुजी के पास दुनिया की हर ख़बर, हर सवाल का जवाब
logo
< PREV NEXT >