Bihar Election 2025: भागलपुर में 2678 मतदान केंद्र बनाए गए, जानिए कब और कैसे होगा मतदान!

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

Bihar Election 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत भागलपुर जिले में 11 नवंबर को मतदान होना तय है। जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र — भागलपुर, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, कहलगांव, सुल्तानगंज और नाथनगर — में कुल 2678 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

प्रशासन ने हर बूथ की सुरक्षा और निगरानी के लिए सेक्टर अधिकारियों (AEO), सुपरवाइजरी टीम (SST), फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST), वीडियो टीम (VVT) और वीडियोग्राफर स्क्वाड टीम (VST) की नियुक्ति कर दी है। ये सभी टीमें आचार संहिता के पालन और मतदान प्रक्रिया की निगरानी करेंगी। भागलपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि मतदान के दिन किसी तरह की गड़बड़ी न हो। जिले के निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और सभी संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

Bihar Chunav Date 2025 के लिए भागलपुर जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में इस बार कुल 2678 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 1295 मतदान केंद्र भवन हैं। सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्र पर विशेष निगरानी की जाएगी। साथ ही अधिक मतदाता संख्या वाले पोलिंग बूथ या मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग पंक्ति व सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

विधानसभा : केंद्र की संख्या, भवन की संख्या, एकल केंद्र, दो मतदान केंद्र, तीन, चार, पांच

Bihar Election 2025 Bhagalpur Voting Preparation And Polling Booth Details
Bihar Election 2025: भागलपुर में 2678 मतदान केंद्र बनाए गए, जानिए कब और कैसे होगा मतदान! 7
  1. बिहपुर विधानसभा : 316 : 147 : 33 : 73 : 27 : 14 : शून्य 
  2. गोपालपुर : 317 : 149 : 39 : 66 : 31 : 12 : एक 
  3. पिरपैंती : 438 : 217 : 79 : 92 : 26 : आठ : 12 
  4. कहलगांव : 423 : 242 : 100 : 106 : 33 : तीन : शून्य 
  5. भागलपुर : 368 : 145 : 32 : 52 : 24 : 29 : आठ 
  6. सुलतानगंज : 399 : 203 : 58 : 112 : 19 : 11 : तीन 
  7. नाथनगर : 417 : 192 : 57 : 86 : 18 : 22 : नौ

जिले में मतदान केंद्र की संख्या इस प्रकार

  • – कुल मतदान केंद्र – 2678
  • – मतदान केंद्र भवन – 1295
  • – एकल मतदान केंद्र – 398
  • – दो बूथ वाले केंद्र – 587
  • – तीन बूथ वाले केंद्र – 178
  • – चार बूथ वाले केंद्र – 99
  • – पांच बूथ वाले केंद्र – 33
Hhhhhh
Bihar Election 2025: भागलपुर में 2678 मतदान केंद्र बनाए गए, जानिए कब और कैसे होगा मतदान! 8

विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारियों की हुई नियुक्ति

भागलपुर के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने आवश्यक तैयारियां की हैं। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर अधिकारियों (एईओ), सुपरवाइजरी टीम (एसएसटी), फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी), वीडियो टीम (वीवीटी) व वीडियोग्राफर स्क्वाड टीम (वीएसटी) की संख्या तय कर दी गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि कुल 301 सेक्टर बनाए गए हैं।

इसके तहत विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में 72 एसएसटी, 23 एफएसटी, 7 वीवीटी, 7 वीएसटी और 8 एईओ की तैनाती की गई है। इस व्यवस्था से मतदान के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Samastipur Election 2025 Date: कब होगा मतदान? जानिए पूरे जिले का चुनावी टाइमटेबल!

यह भी पढ़ें:- Bihar Election 2025 Date Out: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित, पटना की 14 सीटों पर 6 नवंबर को वोटिंग

POLL ✦
0 VOTES

बिहार चुनाव 2025: शांतिपूर्ण-निष्पक्ष वोटिंग होगी?

Readers' opinions
No opinions yet — be the first!

Kanika karn

Hii I am kanika,a journalist.I have persued Journalism and mass communication in graduation.I have experience of 1.5 years in media field.I have done internship in zee media,Surya samachar etc and done job in various platforms.

For Feedback - support@samastipurnews.in

Related News

< PREV NEXT >