बिहार: घर में फंदे से लटका मिला महिला का शव, पति और जेठानी पर हत्या का आरोप

By
On:
Follow Us
follow
Samastipur News

Your Trusted Source of Truth

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के तरावे गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां फूस के घर में 21 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान लचिका देवी के रूप में हुई है, जो तरावे गांव के वार्ड छह निवासी मुकेश राम की पत्नी थी। मरनेवाली के मायके वालों ने तो उसके पति और जेठानी पर आरोप लगाया है ।

पति और जेठानी के अवैध संबंध का विरोध करती थी लचिका देवी

परिजनों के अनुसार, मुकेश राम का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध था, जिसका लचिका देवी लगातार विरोध करती आ रही थी। इस विवाद को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हो चुकी थी, लेकिन मुकेश अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस कारण लचिका देवी अपने मायके जीवछपुर चली गई थी।

दो दिन पहले ससुराल से विदा कर वापस लाई गई थी लचिका

दो दिन पहले मुकेश राम ससुराल गया और लचिका को समझा-बुझाकर घर वापस ले आया। उसने वादा किया था कि अब वह दोबारा ऐसी गलती नहीं करेगा। लेकिन घर लाने के बाद, उसने अपनी भाभी के साथ मिलकर लचिका की हत्या कर दी और शव को फंदे से लटका दिया, ऐसा मृतका के मायके वालों का आरोप है।

पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतका के पिता मदन राम ने इस मामले में थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति मुकेश राम को पुलिस ने अपनी हिरासत मे ले लिया है ।

शादी के तीन साल बाद दर्दनाक अंत

लचिका देवी की शादी तीन साल पहले मुकेश राम से हुई थी, और उनकी एक छोटी बेटी भी है। इस घटना ने परिवार और गांव को गहरे शोक में डाल दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आरोपी पति व जेठानी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

जांच जारी

फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।

इसे भी पढ़े :-

For Feedback - support@samastipurnews.in

Leave a Comment

< PREV NEXT >